Delhi

Delhi से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

दिल्ली दिल्ली NCR हरियाणा
Spread the love

Delhi से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

Gurugram News: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऐलान कर दिया है कि इस साल के आखिरी तक हरियाणा का राजमार्ग बुनियादी ढांचा अमेरिका (America) से भी आगे निकल जाएगा। गुरुग्राम (Gurgaon) के भीमनगर के रामलीला मैदान में आयोजित एक चुनावी रैली में नितिन गडकरी ने लोगों को खुशखबरी देते हुए यह बात बताई। उन्होंने दिल्ली-गुरुग्राम (Delhi-Gurugram) ट्रैफिक समस्या को खत्म करने के लिए आगामी प्रोजेक्ट की भी जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इस रूट के यात्रियों के लिए बड़ी राहत मिल जाएगी। आइए जानते हैं नितिन गडकरी ने क्या-क्या योजना बताई है…..

ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway पर सफ़र करने वाले..ज़्यादा जेब कटने वाली है

Pic Social Media

दिल्ली-जयपुर हाईवे को गुरुग्राम तक बढ़ाया जाएगा

नितिन गडकरी ने खुलासा किया कि सरकार दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (Delhi-Jaipur Highway) पर एक ऊंचा सेक्शन बनाने की तैयारी कर रही है, जो दिल्ली और गुरुग्राम के बीच बनेगा। इससे इस रूट पर जाने वालों को जबरदस्त लाभ होगा। न सिर्फ समय बचेगा बल्कि सफर और भी बेहतर हो जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा

इस परियोजना से ट्रैफिक की भीड़ भी लगभग कम हो जाएगी, जिससे इन दोनों शहरों के बीच यात्रा आसान और बिना समस्या के पूरी हो सकेगी। नितिन गडकरी ने बताया कि इस कदम से यातायात संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी और पहुंच में भी बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ेंः सावधान! जानिए क्यों युवाओं में बढ़ रहे Heart Attack के मामले?

जल्द ही शुरू होगा द्वारका एक्सप्रेसवे

नितिन गडकरी ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना (Dwarka Expressway Project) जल्द ही पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। इससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक की भीड़ काफी कम हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम खंड पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि दिल्ली खंड जल्द ही पूरा होगा।

Pic Social Media

अत्याधुनिक होगा एक्सप्रेसवे

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को अत्याधुनिक बताया, जो इसे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाती है। उन्होंने भरोसा जाहिर कि एक्सप्रेसवे खुलने के बाद गुरुग्राम आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटक एक्सप्रेसवे की सराहना करेंगे।

दिल्ली और गुरूग्राम के बीच एलिवेटेड बस

एक्सप्रेसवे के साथ ही, नितिन गडकरी ने दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एलिवेटेड बस सेवाएं शुरू करने की योजना का संकेत देते हुए बताया कि इस पहल पर काम जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने एलिवेटेड हाईवे की काफी समय से चली आ रही मांग का जिक्र करते हुए आश्वासन दिया कि परियोजना को मंजूरी हरियाणा में आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद मिलेगी।