Paris Olympic

Paris Olympic से अच्छी ख़बर..भारत की झोली में आया तीसरा मेडल

Life Sytle(English) TOP स्टोरी क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Paris Olympic में भारत ने जीता तीसरा मेडल

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 (Olympic 2024) से भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक के छठवे दिन भारत ने जोरदार शुरुआत करते हुए तीसरा पदक जीत लिया है। भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया है। स्वप्निल महिला या पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने 451.4 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
ये भी पढे़ंः Indian Railways: भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें सालभर फ्री में सफर करते हैं लोग

आपको बता दें कि ओलंपिक के शुरू होने से पहले किसी ने भी स्वप्निल से पदक जीतने की उम्मीद नहीं की थी। राइफल थ्री पोजिशन में निशानेबाज तीन पोजिशन में निशाना लगाता है। इनमें नीलिंग यानी घुटने के बल बैठकर, प्रोन यानी पेट के बल लेटकर और स्टैंडिंग यानी खड़े खड़े शॉट लगाया जाता है।
स्वप्निल ने नीलिंग पोजिशन में 153.3 का स्कोर किया। वहीं प्रोन पोजिशन में उनका कुल स्कोर 310.1 हुआ। स्वप्निल नीलिंग और प्रोन तक पीछे चल रहे थे। नीलिंग राउंड में और प्रोन पोजिशन के बाद भी स्वप्निल छठे स्थान पर ही रहे थे। स्टैंडिंग पोजिशन में दो शॉट के बाद एलिमिनेशन राउंड की शुरुआत हुई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

स्वप्निल एलिमिनेशन राउंड (Elimination Round) में पहले पांचवें और फिर तीसरे स्थान पर पहुंचे। पूरे एलिमिनेशन राउंड में स्वप्निल तीसरे स्थान पर बने रहे। वह दूसरे स्थान पर रहे शूटर यूक्रेन के सेरही से .5 अंक पीछे हैं और रजत से चूक गए। कुसाले ने 451.4 का स्कोर बनाया और तीसरे स्थान पर रहे। चीन के लियू यूकून 463.6 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, यूक्रेन के सिरही कुलिश ने 461.3 के स्कोर के साथ रजत जीतने में कामयाब हुए।

ये भी पढे़ंः Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास..एक ओलंपिक में 2 मेडल जीत बनाया रिकॉर्ड

इस जीत के बाद भारत के पेरिस ओलंपिक में कुल 3 पदक हो गए हैं। खास बात यह है कि ये तीनों पदक शूटिंग में आए हैं। स्वप्निल से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। वहीं, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्या अपने नाम किया था।

महाराष्ट्र के हैं स्वप्निल

ओलंपिक 2024 में भारत को तीसरा मेडल दिलाने वाले स्वप्निल, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित कंबलवाडी गांव से आते हैं। स्वप्निल साल 2012 से ही अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अब 12 साल के लंबे इंतज़ार के बाद उन्होंने अपना ओलंपिक डेब्यू किया। उनके पिता और भाई दोनों शिक्षक हैं और उनकी मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं।