EV Charging Station

Noida से अच्छी खबर..इलेक्ट्रिक-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन शुरू, 40 मिनट में बैटरी फुल

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। अब नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग का टेंशन खत्म हो गया है। आपको बता दें कि सेक्टर-15ए में स्थित रजनीगंधा मार्केट (Rajnigandha Market) के पास दो नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशनों की शुरुआत हो गई है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) गौरव बंसल और ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) के निदेशक अशोक दास ने इन चार्जिंग स्टेशनों का शुभारंभ किया। यह सुविधा विशेष रूप से इस सेक्टर में रहने वाले लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी, जो अब अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बिना किसी समस्या के चार्ज कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में रहने वाले साइबर ठगों से सावधान रहें!

Pic Social Media

40 से 45 में वाहन होंगे फुल चार्ज

गाइडेड फॉर्च्यून समिति (Guided Fortune Committee) के वरिष्ठ पदाधिकारी अभिज्ञानम ने कहा कि यह पहल न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देगी, वहीं इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। क्लब हाउस में लगाए गए चार्जर 30 और 9.9 किलोवाट क्षमता के हैं। एक बार में चार वाहन एक साथ चार्ज हो सकते हैं। एक गाड़ी को चार्ज करने में 40 से 45 मिनट का समय लगता है। सेक्टर की आरडब्ल्यूए जल्द ही चार्जिंग शुल्क तय कर देंगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में सोच-समझकर फ्लैट लेना..नहीं तो…

ट्रैशटॉक एक्टिविटी बुक भी लाभकारी

आपको बता दें कि यह नोएडा प्राधिकरण और गैर-सरकारी संगठन गाइडेड फॉर्च्यून समिति के सहयोग से ही चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत हुई है, जिसमें ऑयल इंडिया लिमिटेड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही इस मौके पर गाइडेड फॉच्यूँन समिति ने एक नई पहल की शुरुआत की। उन्होंने ट्रैराटोंक एक्टिविटी बुक का प्रकाशन किया, जी घरेलू स्तर पर कचरा प्रबंधन के बारे में खास जानकारी प्रदान करती है। यह पुस्तिका लोगों को अपने घरों में उचित कचरा प्रबंधन के तौर तरीके सिखाएगी, जो पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा।

इस कार्यक्रम में सेक्टर-15ए के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अधिकारी डीडी मिश्रा, नोएडा प्राधिकरण वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा, और गाइडेड फॉर्च्यून समिति की प्रतिनिधि पारुल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।