नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर, यहां बन रहा है Skywalk
Noida News: नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशन (51-52 Metro Station) के बीच बन रहे स्काईवॉक (Skywalk) में ट्रेवलेटर लगाने का काम हो रहा है। स्काईवॉक (Skywalk) को लेकर दावा किया जा रहा है कि सभी समस्याओं को खत्म करते हुए तीन महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
51-52 मेट्रो स्टेशन के बीच बन रहे यह स्काईवॉक पूरी तरीके से एयरकंडीशनर (AC) होगा। जिसमें 6 जगह ट्रेवलेटर लगाए जाएंगे। ऐसे में बहुत कम दूरी के लिए लोगों को चलना होना। ट्रेवलेटर लगाने का हो रहा है। इसका लगभग 20 प्रतिशत काम हो गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन मंत्रा से अच्छी खबर आ गई
ये भी पढ़ेंः नोएडा Electronic City: फ़ैमिली के साथ 5 जगहों का उठा सकते हैं लुत्फ़
डिजाइन में हुआ बदलाव
अधिकारियों के मुताबिक यह स्काईवॉक (Skywalk) पहले दोनों मेट्रो स्टेशन के अंदर कॉरिडोर में उतरना था। सेक्टर-52 स्टेशन की ओर से लेफ्ट साइड के माध्यम से जुड़ना था। जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है। अब राइट साइड के जरिए जुड़ेगा।
होगा दोहरा लाभ
सेक्टर-51-52 स्टेशन के बीच स्काईवॉक (Skywalk) बन जाने से आने जाने वाले लोगों की समस्या खत्म हो जाएगी, वहीं नीचे से जो लोग स्टेशनों पर आना चाहेंगे, वह एफओबी के रूप में इस्तेमाल करेंगे।
यात्रियों को मिलेगी राहत
आपको बता दें कि यह स्काईवॉक के माध्यम से जिन दो मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जा रहा है उनमें सेक्टर-51 नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा लाइन और सेक्टर-52 नोएडा-दिल्ली के बीच चलने वाली ब्लू लाइन का हिस्सा है। यहां ई-रिक्शा कागजों में चल रहे हैं।
ऐसे में यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाने के लिए पैदल आना-जाना पड़ता है। स्काईवॉक बनने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली की ओर आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। सवारियों को बार-बार चढ़ना-उतरना नहीं पड़ेगा।