Noida-दिल्ली से मेरठ-बुलंदशहर जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर

उत्तरप्रदेश
Spread the love

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में लगने वाले महांकुभ (Mahankubh) को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई विकास प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने में लगी हुई है। इसी क्रम में योगी सरकार (Yogi Sarkar) का प्रयास है कि साल 2025 के महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way) को मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj) तक आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाए। इसलिए गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को गति दी जा रही है। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे जहां नीचे से गुजरेगा तो वहीं गंगा एक्सप्रेसवे का अलाइनमेंट इसके ऊपर होगा। इसके लिए बिजौली के पास गर्डर रखने का काम पूरा हो गया है।
ये भी पढ़ेंः UP के इन ज़िलों में रहने वालों की चांदी..ज़मीन के बदले मिलेंगे इतने करोड़

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः UP में नोएडा जैसा बसेगा एक और शहर..33 गांवों की ज़मीन का अधिग्रहण
हाईवे के ऊपर से गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर गर्डर रखने के समय यातायात डायवर्ट कर दिया गया है। अब यह काम लगभग पूरा हो चुका है। मेरठ- प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस वे का काम मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिले में 60 किमी. में चल रहा है। मेरठ में 15 किमी. तथा हापुड़ व बुलंदशहर में 45 किलोमीटर के क्षेत्र में काम कंप्लीट हो गया है। अब खरखौदा के पास मिट्टी भराव का काम हो रहा है। यूपीडा के अफसरों के मुताबिक मेरठ- प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस वे का काम रात-दिन चल रहा है।

11 जिलों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेस-वे

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए यह प्रयागराज पर समाप्त होगा। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा छह लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे तक बनाया जा रहा है। यूपी सरकार का दावा है कि यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।

एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी भी होगी

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग-टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी विकसित की जानी है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर कुल 18 फ्लाईओवर और 8 रोड ओवर ब्रिज बनेंगे। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।

गंगा एक्सप्रेस-वे के जरिए यूपी में गंगा के किनारे बसे शहरों और ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे के मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा होंगे। इसके अलावा 12 अतिरिक्त रैम्प टोल प्लाजा होंगे। इसके तैयार होने के बाद मेरठ और प्रयागराज के बीच ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा और दोनों शहरों के बीच 11 घंटे के बजाय सिर्फ 8 घंटे में सफर पूरा होगा। गंगा एक्सप्रेस वे पर अधिकतम स्पीड 120 किमी/घंटा तय की गई है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi