Vande Bharat: देशभर के सभी राज्यों में तेजी से वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनें लॉन्च की जा रही हैं। इन सेमी हाईस्पीड ट्रेनों (Semi High Speed Trains) ने रेल सफर (Train Travel) को पूरी तरह बदल के रख दिया है, एक तरफ जहां ये ट्रेनें समय की बचत कर रही हैं तो वहीं बेहतर सुविधा भी यात्रियों को मुहिया करा रही हैं। पहले जहां सामान्य ट्रेनों से काफी ज्यादा समय लग जाता था, अब वंदे भारत की वजह से यात्रियों के समय में काफी बचत हो रही है। आने वाले दिनों में पीएम मोदी छह और वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च करने वाले हैं। इसमें यूपीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी रहने वाली है। दरअसल, दो ट्रेनें यूपी की राजधानी लखनऊ से होकर सफर करेगी।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya में 22 जनवरी को सभी होटलों की प्री बुकिंग रद्द
पीएम मोदी (PM Modi) 30 दिसंबर को जिन छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। उसमें से एक वंदे भारत ट्रेन अयोध्या से नई दिल्ली वंदे भारत भी रहेगी। यह राजधानी लखनऊ से होकर जाएगी। इस ट्रेन के जरिए राम मंदिर का दर्शन करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा होगा। इसके साथ ही, जो लखनऊ से दिल्ली जाना चाहते हैं, वे भी इसका लाभ उठा सकते है।
वहीं, नई दिल्ली से दरभंगा के बीच भी वंदे भारत लॉन्च की जाएगी। यह ट्रेन भी राजधानी लखनऊ होकर ही जाएगी। यानी कि दोनों ट्रेनों के लखनऊ होकर जाने के कारण से यात्री दूसरे शहरों की यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले, लखनऊ से गोरखपुर के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन चल रही है, जोकि अयोध्या होते हुए जाती है। इस ट्रेन को लॉन्च के बाद से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
इन दो रूटों के साथ ही अमृतसर दिल्ली, कोयंबटूर-बेंगलुरु, जालना-मुंबई और वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चल सकती है। आपको बता दें कि अब तक देश के लगभग सभी राज्यों को उनकी वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं। अब और ज्यादा रूटों पर इसे चलाने की तैयारी की जा रही ताकि ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चल सके।