Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर
Nodia News: उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि प्रतिदिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Nodia News) में विकास की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। यहां जब से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बनना शुरू हुआ, तब से नई नई योजनाओं की लाइन लग गई है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा से जुड़ी एक और अच्छी खबर है। अब ग्रेटर नोएडा में एक और नया फार्मूला वन सर्किट बनेगा। यह फार्मूला वन सर्किट यमुना विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में तैयार होगा। फॉर्मूला वन सर्किट बनाने वाली कंपनी को यमुना विकास प्राधिकरण फ्री में जमीन देगा। नया फार्मूला वन सर्किट यमुना सिटी के सेक्टर 22 F में बनेगा। इसकी घोषणा प्राधिकरण की तरफ से कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः DU Admissions 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की दौड़ जारी
यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीते साल मोटो जीपी बाइक रेस (Moto GP Bike Race) के आयोजन में कई तरह की समस्याएं देखने को मिली थी। जिन कंपनियों ने इस आयोजन में निवेश किया था। उन्हें वापस अपनी रकम नहीं मिल पाई। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने और आगे बताया कि इसके अलावा आयोजन के दौरान भी गंभीर चुनौतियां सामने आ गई। इन समस्याओं को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब इंटरनेशनल सर्किट में रेसिंग का आयोजन राज्य सरकार खुद करवाएगी। इसके लिए मोटो जीपी के साथ एक बड़ा समझौता किया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
डुकाटी कंपनी की समस्याएं होगी खत्म
मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह के मुताबिक हाल ही में इटली की डुकाटी कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने यमुना विकास प्राधिकरण आया था। डुकाटी के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बात की। इसमें से एक प्रमुख समस्या यह भी थी कि भारत में बाइक लाने में काफी खर्च आता है। एक बाइक राइडर को दो दिन के लिए करीब 60000 रुपए का खर्च उठाना पड़ता है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida में इस चोर गैंग से बचके..पढ़िए इनका कारनामा
यमुना विकास प्राधिकरण देगा मुफ्त में जमीन
उन्होंने बताया कि मैंने प्रतिनिधिमंडल की समस्या को सुना और लास्ट में सुझाव दिया कि वह अपने ट्रैक खुद बनवा सकते हैं। इस पर डुकाटी के प्रतिनिधि भी काफी खुश हुए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने उन्हें 200 एकड़ जमीन फ्री में देने का आश्वासन दिया। अब ग्रेटर नोएडा में रेसिंग ट्रैक के निर्माण में सहायता मिलेगी। डुकाटी प्रतिनिधिमंडल अब यहां पर फॉर्मूला वन सर्किट बनाने की तैयारी करेगा।