Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) को जाम से मुक्त कराने के लिए कई योजनाओं में तेजी से काम हो रहा है। इसी क्रम में भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) प्रोजेक्ट ने भी गति पकड़ ली है और इसकी समीक्षा नोएडा अथॉरिटी के स्तर पर की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अगाहपुर (Agahpur) से एनपीईजेड सेक्टर-82 (NPEZ Sector-82) तक बन रहे 4.5 किलोमीटर के भंगेल एलिवेटेड रोड का काम लगभग 75% कंप्लीट हो गया है। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि मार्च 2024 तक एलिवेटेड रोड की एक लेन को खोल दिया जाएगा। इस लेन से सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज टू की तरफ ट्रैफिक आने जाने लगेगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति..क्योंकि बन रहा है..
ये भी पढ़ेंः नए साल पर दिल्ली-NCR को बड़ा तोहफ़ा..20 मिनट में 3 घंटे का सफर
भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) को पूरी तरह से साल 2024 के जुलाई-अगस्त तक बनाने की योजना है। अथॉरिटी में हुई प्रॉजेक्ट की समीक्षा में यह बात सामने आई। आगे हर हफ्ते अथॉरिटी निर्माण एजेंसी सेतु निगम से लक्ष्य और हुए काम की जानकारी लेगी। आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड का निर्माण जून-2020 में शुरू हुआ था। उस समय हुए करार के अनुसार एलिवेटेड रोड का काम सात दिसंबर 2022 तक कंप्लीट होना था। लगभग 7 महीने तक काम बंद होने के कारण इस साल अक्तूबर में दोबारा से एलिवेटेड रोड का काम शुरू हुआ था। लागत विवाद के कारण इसका काम बंद पड़ा था।
अथॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि अब मौके पर काम तेजी से चल रहा है। नोएडा अथॉरिटीऔर सेतु निगम के बीच आपसी सहमति से अतिरिक्त 139 करोड़ रुपए लागत तय की जा चुकी है। आपसी सहमति होने पर अथॉरिटी ने अक्टूबर में करीब 15 करोड़ रुपये सेतु निगम को दे भी दिए हैं। इसके साथ ही 30 करोड़ रुपये की लागत बरौला टीप्वाइंट पर बनने वाले लूप में भी आने का अनुमान है। अभी तक एलिवेटेड रोड की कुल लागत 468 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। अब यह अनुमान 600 करोड़ के ऊपर पहुंच रहा है।
अभी कितना हुआ काम
नोएडा अथॉरिटी अधिकारियों का दावा है कि अब इसका काम तेजी से चल रहा है। अभी पिलर नंबर-60, 122 और 145 पर पियर कैप बनाने का काम चल रहा है। पूरे ट्रैक पर करीब 12 पियर कैप होने बाकी रह गए है। कुल 145 बनने हैं। एलिवेटेड रोड के बनने से भंगेल-सलारपुर के बीच ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।