Indigo

Indigo के यात्रियों के लिए राहत भरी ख़बर

Trending
Spread the love

Indigo के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, टिकट बुक करते समय मिलेगा ये फायदा

Indigo: फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Airline Company IndiGo) अपने यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए बड़ी तैयारी में जुटी हुई है। समावेशिता को बढ़ावा देने के बड़ी कोशिशों के तहत इंडिगो जल्द ही टिकट बुकिंग के समय यात्रियों के लिए जेंडर न्यूट्रल एमएक्स (Gender Neutral MX) का ऑप्शन देगी। यानी इसमें यात्रियों से ये नहीं पूछा जाएगा कि टिकट बुकिंग (Ticket Booking) करने वाला व्यक्ति पुरुष है या स्त्री। इसका सीधा मतलब ये होता है कि टिकट बुक करते समय यात्रियों को अपना जेंडर बताना आवश्यक नहीं होगा। इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन का लक्ष्य कंपनी में नियुक्त विकलांग कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करना है।

ये भी पढ़ेंः Passport के लिए Apply करने वाले ये खबर जरूर पढ़ें

Pic Social media

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी

आपको बता दें भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Airline Company IndiGo) है, जिसकी घरेलू बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इंडिगो के ग्रुप चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज़ ऑफिसर सुखजीत एस. पसरीचा ने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत में बताया कि एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए बुकिंग के समय Mx ऑप्शन लाएगी और इससे उन ट्रांसजेंडरों को एक विकल्प मिलेगा जो अपनी पहचान छुपाना चाहते हैं या नहीं बताना चाहते हैं। अभी बुकिंग प्रक्रिया के दौरान एयरलाइन की वेबसाइट पर पुरुष और महिला विकल्प उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ेंः UP: रिसर्च करने वालों को 40 हजार रुपए महीने देगी Yogi सरकार

कंपनी कर रही है बड़ी संख्या में LGBTQ+ की नियुक्ति

इंडिगो से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा टिकट बुकिंग के समय यात्रियों के लिए Mx ऑप्शन देते हैं। सुखजीत पसरीचा के मुताबिक इंडिगो ने LGBTQ+ कम्यूनिटी के लिए कई पहल को लागू किया है, जिसमें कम्यूनिटी से जुड़े लोगों की भर्ती को प्रोत्साहित करने के लिए स्पेशल प्रोग्राम शामिल हैं। उनके अनुसार इंडिगो में एलजीबीटीक्यू प्लस (LGBTQ+) लोगों की लगातार भर्ती की जा रही है और वे एयरलाइन में फ्लाइट समेत अलग-अलग डिपार्टमेंट में भी कर रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

110 से ज्यादा रूटों पर सेवाएं दे रही है इंडिगो

भारत की दिग्गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो फिलहाल दुनियाभर में 110 से भी ज्यादा रूटों पर सेवाएं दे रही है। इसमें 80 से ज्यादा डोमेस्टिक रूट और 30 से ज्यादा इंटरनेशनल रूट हैं। इस एयरलाइन के फ्लीट में कुल 382 विमान हैं, जिनमें A321 neo, A320 neo, ATR, B777, A321 और A320 ceo शामिल हैं।