Greater Noida

Greater Noida वालों के लिए गुड न्यूज़..हेरिटेज सिटी की डिटेल पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida के लिए अच्छी खबर, पढ़िए हेरिटेज सिटी की डिटेल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यीडा (Yida) ने जिला मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में हैरिटेज सिटी (Heritage City) की स्थापना की योजना की घोषणा कर दी है। इस परियोजना का विकास राया नगरीय केन्द्र के तहत किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर (Detailed Project Report) का मसौदा जानी मानी कंपनी CBRE South Asia Private Limited द्वारा तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Chhath Puja: Noida में इस विशाल छठ घाट पर व्रतियों पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

Yamuna Authority
Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

753 एकड़ में तैयार होगी हैरिटेज सिटी

CBRE द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के मुताबिक, करीब 753 एकड़ में विभिन्न इमारतों का निर्माण किया होगा, जिसमें थीम आधारित हैरिटेज सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, होटल, स्थानीय कला, योग वेलनेस सेंटर (Yoga Wellness Center) और शिल्प के लिए हाट विकास और पर्यटक रिटेल सेंटर शामिल हैं। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड पर तैयार की जाएगी, जिसमें कंसेशनायर के जरिए से काम किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा परियोजना के लिए जरूरी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए प्राधिकरण व्यय वहन करेगा। कंसेशनायर को प्राधिकरण को वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। बाकी सभी खर्च कंसेशनायर द्वारा वहन किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..पानी की परेशानी ख़त्म होने वाली है!

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस परियोजना के लिए बनाई गई डीपीआर को PPP गाइडलाइन्स के मुताबिक औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में गठित PPP बिड मूल्यांकन समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। समिति ने CBRE को हैरिटेज सिटी के विकास के लिए बिड दस्तावेज तैयार करने का आदेश दे दिए हैं। यह दस्तावेज जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके बाद कंपनी का चयन करके परियोजना को शुरू किया जाएगा। इस पहल से मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।