नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया कल तक ये ख़बरें आ रही थी कि दिल्ली- सरिता विहार फ्लाईओवर 50 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। उसमें थोड़ी राहत मिली है। सरिता विहार फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। मरम्मत कार्य टालने के पीछे का कारण बताते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर कुछ तैयारियां बच गई थी। इसे पूरा करने में अभी हफ्तेभर का और समय लग जाएगा। ये भी पढ़ें: ऐक्शन में CM..नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों को टेंशन!
पीडब्ल्यूडी विभाग के मुताबिक इस फ्लाईओवर पर ज्वाइंट एक्सपेंशन के साथ 28 मेटल प्लेट को भी बदलने का काम किया जाना है। सरिता विहार से कालिंदी कुंज जाने वाले मार्ग पर यू-टर्न की एक साइड की दीवारें तोड़ी गई ताकि भारी वाहनों का आवागमन हो सकें। जिन भारी वाहनों को आश्रम से फरीदाबाद की ओर जाना है उनके लिए यह यू-टर्न की दीवार हटाई गई है।
ये भी पढ़ें: 50 गांवों के किसानों का ऐलान..नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इस दिन चक्का जाम!
पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को घोषणा की कि मरम्मत कार्य शुरू होने तक कम से कम एक सप्ताह तक ट्रैफिक डायवर्जन नहीं होगा। यह कदम बदरपुर, जैतपुर, कालिंदी कुंज और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासियों के लिए राहत की बात है।