गाज़ियाबाद से नोएडा-दिल्ली आने-जाने वालों के लिए बड़ी खुशख़बरी

दिल्ली NCR
Spread the love

गाजियाबाद से दिल्ली-नोएडा आने जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। दिल्ली से मेरठ के बीच चलने जा रही रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS)और दिल्ली मेट्रो की जोड़ी बहुत जल्द कमाल दिखाने वाली है। यात्रियों की सुविधा और आराम के लिए आरआरटीएस के दिल्ली-मेरठ रूट में चार स्टेशनों को से पास के सभी मेट्रो स्टेशनों से डायरेक्ट कनेक्ट किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को आरआरटीएस स्टेशनों से बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं होगी। लोग स्टेशन के भीतर से ही पास के मेट्रो स्टेशन के लिए कनेक्टिविटी हासिल कर सकेंगे। इससे लोगों को गर्मी के मौसम में धूप भी नहीं झेलनी होगी।

कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे कनेक्ट
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर, सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार और गाजियाबाद के चार स्टेशनों को निकटतम दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से जोड़ा जाएगा। उदाहरण के लिए, सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन को पिंक लाइन मेट्रो स्टेशन और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के साथ जोड़ा जाएगा। आनंद विहार स्थित आरआरटीएस स्टेशन को पिंक और ब्लू दोनों लाइनों से जोड़ा जाएगा। जबकि गाजियाबाद आरआरटीएस को दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन से जोड़ा जाएगा। इसी तरह, दो अन्य कॉरिडोर- दिल्ली-गुड़गांव-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत के कुछ आरआरटीएस स्टेशन मेट्रो नेटवर्क से जुड़े रहेंगे। दिल्ली-गुड़गांव-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर में चार स्टेशन होंगे जो सराय काले खां, आईएनए, मुनिरका और एरोसिटी में मेट्रो स्टेशनों के साथ लिंक होंगे। दूसरे कॉरिडोर पर, दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर पर इंद्रप्रस्थ, कश्मीरी गेट और बुराड़ी में आरआरटीएस स्टेशनों को मेट्रो नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा।

लोगों को कैसे मिलेगा फायदा?
इस रूट पर चार स्टेशनों के सीधे मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट होने से लोगों को फायदा कैसे होगा। इस बात को इस तरह से समझा जा सकता है। फिलहाल मोहननगर से वैशाली तक मेट्रो नहीं है। ऐसे में रूट के शुरू होने के बाद गाजियाबाद की रेड लाइन कनेक्ट होगी। इसके साथ ही नोएडा साउथ दिल्ली आने वालों को भी फायदा होगा। न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पर ही ब्लू मेट्रो मिल जाएगी। इससे दिल्ली और नोएडा पहुंचना आसान हो जाएगा। साथ ही आनंद विहार में ब्लू और पिंक लाइन मिलेगी। इससे साउथ दिल्ली और एम्स के पास पहुंच जाएंगे। यहीं से सीधे दिल्ली के लिए ब्लू लाइन पकड़ सकेंगे। इसके अलावा सराय काले खां को भी पास के मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा।

(नवभारत से साभार)