अगर आप भी नोएडा में फ्लैट लेने का सपना देख रहे हैं लेकिन आपको भरोसा नहीं हो पा रहा है कि प्रोजेक्ट ठीक है या नहीं। तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। नोएडा में फ्लैट खरीदारों को नोएडा अथॉरिटी ने एक बड़ी ताकत दी है. अब आप बिल्डर और प्रोजेक्ट के बारे में एक क्लिक में पता कर सकते हैं. इससे आप किसी भी प्रकार की ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे. इसके अलावा फ्लैट भी समय पर मिलेगा.
ठगी और समय पर फ्लैट नहीं देने के मामले देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने अपनी वेबसाइट पर बिल्डर और उनके प्रोजेक्ट से जुड़े सारे मामले सार्वजनिक कर दिए हैं. अब डिफॉल्टर बिल्डर के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन कर दी गई है. अब आप ये सारी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं. इसकी जानकारी नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने दी. उन्होंने कहा कि लोग अब बिल्डर कौन डिफाल्टर्स है, किसका कितना बकाया है सब जानकारी www.noidaauthoriyonline.in पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही बताया कि यहां पर प्रोजेक्ट की स्थिति, क्या बाकी है और क्या पूरा है, सब जानकारी मिल जाएगा.