एक्सटेंशन को ‘डबल गिफ्ट’..एक परथला फ्लाईओवर और दूसरा…

दिल्ली NCR
Spread the love

ज्योति शिंदे, एडिटर, ख़बरीमीडिया

अगर आप भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं तो आपके लिए दो अच्छी खबर है। एक परथला फ्लाईओवर जल्द बनकर तैयार होने वाला है। और दूसरा जाम से मुक्ति दिलाने वाला चार मूर्ति अंडरपास। जिसकी रूपरेखा लगभग तैयार हो गई है। चार मूर्ति चौक को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इस चौराहे पर अंडरपास बनाने के लिए एजेंसी को फाइनल डिजाइन जल्द प्रस्तुत करने के निर्देष दे दिए हैं। अंडरपास बनाने में 60 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

सौ. सोशल मीडिया

दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ रही है चार मूर्ति चौक यहां का सबसे व्यस्त चौराहा है। चौराहे पर ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए अस्थाई विकल्प के तौर पर दो तरह के यूटर्न बनाए गए हैं।

सौ. सोशल मीडिया


गौर सिटी की तरफ से सूरजपुर या नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरते हैं इसी तरह 130 मीटर रोड से सूरजपुर की तरफ से गौर सिटी या प्रताप विहार जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं।
इसके स्थाई समाधान के तौर पर यह अंडरपास प्रस्तावित है अंडरपास चार मूर्ति चौराहे पर 130 मीटर रोड को क्रॉस करते हुए 60 मीटर रोड के पैरलल बनेगा इसके बाद प्रताप विहार से सूरजपुर ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन इस अंडरपास से होकर गुजरेंगे उन्हें यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इससे वाहन चालकों के समय और ईधन दोनों की बचत होगी। साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से आने जाने वालों को इस अंडरपास के बनने से फायदा होगा।

सौ. सोशल मीडिया


इस चौराहे की उपयोगिता बहुत है क्योंकि यहां से एक्सटेंशन, सूरजपुर, गाजियाबाद एनएच-24 और नोएडा की तरफ आया जाया जाता है। इसे किसान चौक (Kisan Chowk Noida Extension) भी कहते हैं। एक अनुमान के मुताबिक रोज यहां से 13000 वाहन गुजरते हैं।

मेट्रो स्टेशन भी बनना है
चार मूर्ति चौक पर मेट्रो स्टेशन भी बनना है और वह मेट्रो एलिवेटेड होगी। यही वजह है कि यहां फ्लाईओवर की जगह अंडरपास बन रहा है। इससे मेट्रो प्रोजेक्ट में कोई अड़चन नहीं आएगी। कोरोना के चलते इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो का काम शुरू होने के बाद 2 साल के भीतर नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो पहुंच जाएगी।

read:- greater noida west, gaur chowk , gaur city, metro station, flyover, surajpur, noida