अब मेट्रो में ‘लस्सी’ और ‘छाछ’ का इंतजाम..है ना आपके काम की ख़बर

दिल्ली NCR
Spread the love

इन दिनों तापमान तेजी से चढ़ रहा है ऐसे में अगर आप रोजाना मेट्रो से सफर करते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है क्योंकि गर्मियों में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर के दौरान प्यास लगने पर अब आपको किसी तरह की समस्या नहीं होगी। मेट्रो स्टेशनों पर आपको लस्सी और छाछ के साथ ड्राई फ्रूट्स आदि कई सामान मिलेंगे। दरअसल मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रा. लिमिटेड (Mother Dairy Fruit and Vegetable Pvt. Ltd) ने मेट्रो स्टेशनों पर अपने कियोस्क लगाने की शुरुआत कर दी है।

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले खुश हो जाओ..परथला फ्लाईओवर खुलने की तारीख़ आ गई है!

सौ. एनबीटी

कियोस्क की शुरुआत के मौके पर डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार खुद मौजूद रहे। उन्होंने फीता काटकर इस कियोस्क की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश सहित डीएमआरसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

46 मेट्रो स्टेशनों पर लगेंगे कियोस्क

डीएमआरसी ने मदर डेयरी को प्रोडक्ट बेचने के लिए 46 मेट्रो स्टेशनों पर जगह आवंटित की है। अब आने वाले दिनों में इन मेट्रो स्टेशनों पर मदर डेयरी अपने कियोस्क लगाएगी। इससे लोगों को सफर के दौरान मदर डेयरी के प्रोडक्ट खरीदने में आसानी रहेगी।

सौ. एनबीटी

लोगों को मिलेगी सुविधा

दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। मेट्रो में सबसे ज्यादा भीड़ सुबह और शाम को ऑफिस के समय देखने को मिलती है। मेट्रो स्टेशनों पर इस तरह के कियोस्क लगने से लोगों को सफर के दौरान काफी सुविधा मिलेगी।

391 किलोमीटर का है नेटवर्क

मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क करीब 350 किलोमीटर पहुंच गया है और 254 मेट्रो स्टेशन हैं। दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का कुल नेटवर्क 391 किलोमीटर व स्टेशनों की संख्या 286 तक पहुंच गई है। इसमें आने वाले दिनों में और विस्तार होगा।

सौ. एनबीटी

2002 में हुई थी शुरुआत

दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 24 दिसंबर 2002 को हुई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका उद्घाटन किया था। पहली मेट्रो ट्रेन दिल्ली के साहदरा से तीस हजारी मेट्रो स्टेशन के बीच चलाई गई थी। दिल्ली मेट्रो ने उस समय 6 स्टेशनों से अपना सफर शुरू किया था।

(सौ.एनबीटी)

Read: Delhi metro-Noida Extension Metro, Greater Noida West, Khabri media,Breaking News, News Update,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News