नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
एम्स दिल्ली..जहां देश भर से मरीज इलाज़ के लिए दिल्ली पहुंचते हैं। हालांकि कई बार उन्हें इलाज़ के लिए महीनों इंतज़ार करना पड़ता है। लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक और एम्स की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें: Delhi AIIMS से आ गई अच्छी और ज़रूरी ख़बर
गुरुग्राम के रेवाड़ी की जहां जमीन का कब्जा केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपने के साथ ही यहां अब देश के कुल 22वें एम्स के शिलान्यास का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत जी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि एम्स के चारदीवारी के लिए भी टेंडर हो गए हैं। जल्द से जल्द अब काम को पूरा किया जा सकेगा।
राव का आगे कहना है कि एम्स परियोजना न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को फायदा पहुंचाएगा बल्कि ये रोजगार के नए नए अवसर को आगे मौका देगा। उन्होंने बताया कि माजरा में बनने वाले एम्स का शिलान्यास देश के पीएम मोदी करेंगे।
केंद्र सरकार कुल 1300 करोड़ रुपए करेगी खर्च
कुल 200 एकड़ में बनने वाले एम्स के निर्माण में 1300 करोड़ रुपए का कुल खर्च आएगा। राव ने आगे कहा कि एम्स के बनने के बाद यहां के लोगों को खासकर महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, भिवानी, मेवात, पलवल व फरीदाबाद सहित राजस्थान के अलवर को भी काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। यहां करीबन 10 हजार लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। पीएम स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के चलते हरियाणा को केंद्र सरकार की तरफ से सौगात मिली है।
माजरा में बनेगा ये हॉस्पिटल
केंद्रीय मंत्री का ये कहना है कि माजरा एम्स 750 बिस्तरों का हॉस्पिटल होगा, इसमें मेडिकल कॉलेज, आईसीयू स्पेशलिस्ट, नर्सिंग कॉलेज साबित तकरीबन 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी में देखने की सुविधा होगी। इसके अलावा प्राइवेट वार्ड, ट्रामा बेड व आयुष बेड की सुविधा भी कैंपस में मिलेगी। इस कैंपस में नाइट शेल्टर , गेस्ट हाउस 1000 सीटों का ऑडिटोरियम, हॉस्टल व रेजिडेंसल सुविधा भी बनाई जाएगी। एम्स में स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ मेडिकल एजुकेशन, स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च, नर्सिंग और अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा।