Air Train

ख़ुशख़बरी! दिल्ली में चलने वाली है Air Train..ये रही डिटेल

दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली में चलेगी देश की पहली Air Train, पढ़िए पूरी डिटेल

Air Train: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भारत तेजी से विकसित भारत की और बढ़ रहा है। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली (Delhi) के एयरपोर्ट पर आने वाले समय में भारत की पहली एयर ट्रेन चलेगी। दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) देश का ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सबसे बिजी और बड़े एयरपोर्ट में से एक है। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से हर दिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। इनमें बड़ी संख्या में वे इंटरनेशनल पैसेंजर (International Passenger) भी होते हैं, जिनकी कनेक्टिंग फ्लाइट होती है या फिर वे एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर पहुंच कर फिर टर्मिनल 2 या 3 पर जाने के लिए सड़क मार्ग का प्रयोग करते हैं। लेकिन आने वाले समय में एयर ट्रेन (Air Train) के माध्यम से यात्री एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक बहुत ही आसानी से आ जा सकेंगे।

ये भी पढे़ंः Maa Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज़..अब QR कोड से होगा..

Pic Social Media

एयर ट्रेन का रूट जान लीजिए

एयर ट्रेन (Air Train) की शुरुआत होने के बाद से ही एयरपोर्ट तक का सफर बिना ट्रैफिक जाम के होगा। मात्र कुछ ही मिनट में टी3 एवं टी2 तक पहुंच सकते हैं। इस एयर ट्रेन के रूट की कुल लंबाई 7.7 किलोमीटर होगी और यह मात्र 4 स्टॉप टर्मिनल 1, टी2/3, एयरोसिटी और कार्गो सिटी पर रुकेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट को साल 2027 के आखिरी तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए डायल ने टेंडर भी निकाल दिया है और संभावना है कि इसी महीने या नवंबर तक टेंडर के लिए बिडिंग प्रोसेस भी शुरू हो जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 2,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः ये बैंक UPI पर दे रहा है 7500 कैश बैक..यक़ीन ना हो तो ख़बर पढ़िए

अभी इन देशों में चल रही है एयर ट्रेन

भारत में आने वाले सालों में सबसे पहली एयर ट्रेन दिल्ली एयरपोर्ट पर ही दौड़ेगी। आपको बता दें कि अभी दुनिया के कई देशों में एयरट्रेन चलती हैं। जिसमें चीन,न्यूयॉर्क, जापान समेत कई देशों का नाम शामिल है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए एयर ट्रेन के बारे में

एयर ट्रेन (Air Train) को ऑटोमेटेड पीपल मूवर भी कहते हैं। यह एक स्वचालित ट्रेन प्रणाली है, जो हवाई अड्डों पर विभिन्न टर्मिनलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को कनेक्ट करने के लिए उपयोग की जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में शुरू होने वाली एयर ट्रेन या तो पिलर और स्‍लैब के सहारे हवा में चलने वाली मोनो रेल होगी या फिर जमीन पर चलने वाली ऑटोमैटिक पीपुल मूवर एयर ट्रेन होगी।