Greater Noida West

Greater Noida West के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलने जा रही है यह सुविधा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले में 100 इलेक्ट्रिक बस (100 Electric Buses) चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। यहां से फीजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) शासन के पास भेज दिया गया है। इस बात की जानकारी गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दी है। जिलाधिकारी के अनुसार अब बहुत जल्द नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस दोड़ेंगी।

ये भी पढे़ंः Noida Authority का ‘धन कुबेर’..जानिए किस पूर्व अधिकारी के पास मिला करोड़ों का हीरा?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों होगा सबसे ज्यादा फायदा

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि बस की डिमांड शहर में सबसे ज्यादा है। जिसको देखते हुए यह काम किया गया है। सभी 100 इलेक्ट्रिक बसें इंटरनल रूट पर चलाई जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को लाभ मिलेगा। वहां पर ट्रैफिक की काफी ज्यादा समस्याएं हैं और कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी अभी मौजूद नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Noida: अब Film City जाने वालों को नहीं मिलेगा जाम, जानिए कैसे?

फीजिबिलिटी रिपोर्ट शासन को भेजी गई

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अनुसार शासन ने गौतमबुद्ध नगर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दिए हैं। ये सभी इलेक्ट्रिक बसें पीएम इलेक्ट्रिक बस योजना (PM Electric Bus Scheme) के तहत गौतमबुद्ध नगर को मिलेंगी। इसका संचालन प्राधिकरण के द्वारा कराया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दादरी में भी इलेक्ट्रिक बस चलाने की उठी मांग

इसी के साथ आर्य प्रतिनिधि सभा ने दादरी क्षेत्र में भी इलेक्ट्रिक बस चलाने की मांग की है। आर्य प्रतिनिधि सभा के उपाध्यक्ष डॉ. आनंद आर्य ने कहा कि दादरी में रहने वाले लाखों लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करना चाहते हैं, लेकिन उनको सुविधा नहीं मिल रही। इसलिए अब दादरी में भी ऐसी बसों को चलाने की आवश्यकता है।