Noida फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर..इन एक्टर्स ने किया Apply

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida Film City: नोएडा में योगी सरकार ने बड़े जोर-शोर से फिल्म सिटी (Film City) बनाने का ऐलान किया था। यमुना सिटी के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इसको लेकर मुख्य्मंत्री योगी (Chief Minister Yogi) 2 बार मुंबई का दौरा कर चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः जेवर एयरपोर्ट पहुंचना होगा और आसान, नोएडा में बन रहा नया हाईवे

Pic Social Media

आपको बता दें कि जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट (Airport) के पास बनने वाली फिल्म सिटी के ग्लोबल टेंडर (Global Tender) में कई बड़ी कंपनियों ने आवेदन किया है। इससे इस बार इसके फाइनल होने की उम्मीद भी बढ़ गई है।

26 दिसंबर को इसकी टेक्निकल बिड खुलेगी

वहीं 26 दिसंबर को इसकी टेक्निकल बिड (Technical Quote) खोली जानी है। और 27 को फाइनेंशियल बिड खुलेगी, जिसमें साफ होगा कि किन-किन आवेदकों आवंटन किया जाएगा। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कंपनी, टी सीरीज और अन्य ने कंसोर्टियम बनाकर भी आवेदन किया है। वहीं बोनी कपूर (Boney Kapoor) की कंपनी बे व्यु के साथ ही अन्य कंपनियां और कंसोर्टियम भी आवेदन कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी की सीधी नजर

एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी (Film City) दूसरा ऐसा प्रोजेक्ट है। जिस पर की मुख्यमंत्री योगी की सीधी नजर है और शासन स्तर से लगातार फिल्म सिटी से जुड़े अपडेट किए जा रहे हैं। इससे पहले 2 बार फिल्म सिटी के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले जा चुके हैं लेकिन दोनों ही बार उम्मीद के मुताबिक कंपनियां आवेदन करने नहीं आई। इसके बाद फिल्म सिटी के ग्लोबल टेंडर की शर्तों में काफी ज्यादा बदलाव किए गए।

Pic Social Media

फ्री में कंपनियों को मिलेगी जमीन

सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया कि इसके लिए आवेदक कंपनियों (Applicant Companies) को निशुल्क जमीन दी जाएगी। इस पर कंपनियों को अपना पैसा लगाकर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है। इन्हीं शर्तों के आधार पर इस बार बड़ी-बड़ी कंपनियों ने फिल्म सिटी के ग्लोबल टेंडर में आवेदन करने में रुचि दिखाई हैं।

7 कंपनियों ने किया आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के अफसरों ने बताया कि सिक्योर ग्रुप, फॉक्स, टी सीरीज और यूनिवर्सल ग्रुप समेत 7 कंपनियों ने इसकी तिथि बढ़ाने की मांग की है। जिसकी वजह से 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया। इस बार 2 कंपनियों ने निविदा डाली है। 3 कंपनियों के आने के बाद ही निविदा खोली जाएगी। इसके चलते प्राधिकरण ने अब 15 दिसंबर तक कंपनियों को टेंडर जमा करने के लिए समय दिया है।