Rajasthan: राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharam) के नेतृत्व में वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते की नई दरों को लागू कर दिया है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी। अब महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत कर दिया गया है। बढ़ी हुई दरें 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएंगी।
कैसे मिलेगा बढ़े DA का लाभ?
सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई से 31 अक्तूबर 2024 तक बढ़े हुए DA की राशि उनके GPF में जमा की जाएगी। इसके बाद 1 नवंबर से यह राशि नकद में मिलने लगेगी। इस बढ़ोतरी का असर कर्मचारियों की मासिक आय पर सीधे दिखाई देगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है, तो 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से उसे 1,500 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का भव्य उद्घाटन, CM Bhajanlal- शहर की शोभा बढ़ाएगा यह नया टर्मिनल
कितने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?
प्रदेश में सरकारी पेंशनर्स और कर्मचारियों की बड़ी संख्या है। एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में 3,61,068 सरकारी पेंशनर्स, 1,96,449 फैमिली पेंशनर्स, 1,38,001 गजेटेड अधिकारी, और 8,42,617 नॉन गजेटेड कर्मचारी हैं। इस बढ़ोतरी का लाभ इन सभी को मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
अधीनस्थ मंत्रालय के कर्मचारियों को भी तोहफा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने अधीनस्थ मंत्रालय के कर्मचारियों के ग्रेड पे में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब इन कर्मचारियों का ग्रेड पे 6,000 रुपये से बढ़ाकर 6,600 रुपये कर दिया गया है, जिससे उनकी वेतन में भी अच्छी बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: राजस्थान का ये शहर बनेगा सबसे बड़ा औद्योगिक हब, सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान
भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) का यह कदम प्रदेश में सकारात्मक प्रभाव डालेगा और सरकारी कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाएगा।