Namo Bharat Train: ग़ाज़ियाबाद से दुहाई-मोदीनगर तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन से जुड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के साहिबाबाद (Sahibabad) से मोदीनगर (Modinagar) तक संचालित होने वाली नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat train) की टाइमिंग होली के मौके पर चेंज हो गई है। इस दौरान ट्रेन के समय में बदलाव हुआ है। आपको बता दे कि आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS Corridor) के 34 किमी रूट पर नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) का संचालन हो रहा है। जिसका परिचालन गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद से मोदीनगर साउथ तक होता है। इस दौरान लगभग 1200 यात्री हर दिन यात्रा करते हैं। होली के दिन ट्रेन की समय सारिणी में कुछ बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद के 10 लाख लोगों की ज़िंदगी पर संकट
जानिए पूरा मामला
आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद (Ghaziabad) में संचालित होने वाली नमो भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। आरआरटीएस का संचालन करने वाली एनसीआरटीसी के द्वारा सूचना जारी करके बताया है कि सोमवार 25 मार्च को ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव केवल एक दिन के लिए हुआ है। दूसरे दिनों में ट्रेन संचालन पहले की ही तरह किया जाएगा। दिन के समय में ट्रेन का संचालन कैंसिल रहेगा, जबकि शाम के समय चार घंटे के लिए पुन: ट्रेन का परिचालन शुरु कर दिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूलों में लूट..किसने दी छूट?
समय में हुआ बदलाव
आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS Corridor) के संचालित सेक्शन में नमो भारत ट्रेन सेवाएं 25 मार्च को शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेंगी। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन का परिचालन शाम 4 बजे से शुरू होगा और लास्ट ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों यानी साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ से रात 8 बजे प्रस्थान करेगी। नमो भारत ट्रेन सेवाएँ वर्तमान में 34 किमी के सेक्शन में संचालित की जा रही हैं। इस सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों पर 15 मिनट की फ्रिक्वेन्सी पर ट्रेनें यात्रियों के लिए संचालित हो रही हैं।