Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से आ रही है। जहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से बस रेलिंग को तोड़ती हुई खेत में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 18 से 20 यात्री घायल हुए हैं. बस मेरठ से दिल्ली जा रही थी. इस दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी आया है. NH 9 पर यह बस हादसा सामने हवा हवाई रेस्टोरेंट के सामने हुआ है.
सीसीटीवी फुटेज देखकर लगता है कि चालक का बस से नियंत्रण समाप्त हो चुका था. या तो बस का टायर फट गया था या स्टीयरिंग में कोई दिक्कत आ गई थी. कारण यह है कि सीसीटीवी फुटेज में बस एक्सप्रेस वे के दाहिने हिस्से से एकदम तिरछे होते हुए बायीं ओर जाती दिख रही है और रेलिंग तोड़कर नीचे खेतों में गिर जाती है. हालांकि, यह सिर्फ आकलन है. अभी दुर्घटना के आधिकारिक कारणों का पता नहीं चल पाया है.
हादसे के बाद घायल यात्रियों के बारे में भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. वीडियो देखने से पता चलता है कि बस दुर्घटना में काफी संख्या में लोग घायल हुए होंगे. कुछ के गंभीर रूप से घायल होने की भी आशंका है.