Ghaziabad Metro से जुड़ी खुश कर देने वाली ख़बर
Ghaziabad News: गाजियाबाद मेट्रो (Ghaziabad Metro) से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जल्द ही गाजियाबाद में तीसरे चरण का मेट्रो विस्तार (Metro Extension) होना है। इसके लिए जीडीए (GDA) ने तैयारी भी शुरू कर दी है। तीसरे चरण के मेट्रो विस्तार 5 किलो मीटर का होगा और इस विस्तार से वसुंधरा और इंदिरापुरम (Indirapuram) में रहने वालों के साथ ही साथ नोएडा में रहने और काम करने वालों को भी लाभ होगा। तीसरे मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट की फाइल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने शासन को भेज फंडिंग पैटर्न तय करने के लिए अनुरोध किया है। जीडीए वीसी ने जानकारी दी कि फंडिंग पैटर्न तय होते ही मेट्रो विस्तार को गति दे दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida: वेबसाइट हैक कर जालसाजों ने Spice Jet के बेच दिए लाखों के टिकट
5 किमी का है प्रोजेक्ट, इतने रुपये होंगे खर्च
आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में तीसरे चरण मेट्रो का विस्तार 5.017 किमी का होगा। मेट्रो विस्तार का यह चरण नोएडा के सेक्टर-62 से इंदिरापुरम के रास्ते सीधे नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन तक होगा। इस विस्तार की डीपीआर पहले ही बनाई जा चुकी है। डीपीआर के अनुसार इस पर कुल 1873 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से भी 20 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन करेगी। वहीं बाकी की 80 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार से आएगी। जीडीए वीसी के अनुसार अगर सरकार फंडिंग पैटर्न तय करके इस राशि का एक तिहाई खुद वहन कर ले और एक तिहाई पैसा आवास एवं विकास परिषद से दिला दे और एक तिहाई पैसा जीडीए के हिस्से आ जाए तो प्रोजेक्ट आगे बढ़ जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्रोजेक्ट तैयार होने में लगेगा इतना समय
डीएमआरसी ने 5 किमी के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के 4 साल समय की मांग की है। हालांकि कोशिश की जाएगी कि 2027 तक भी प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके। डीपीआर के अनुसार मेट्रो विस्तार इंदिरापुरम में सीआईएसएफ रोड के ऊपर होगा, वसुंधरा में जनसत्ता अपार्टमेंट के सामने और इंदिरापुरम थाने बगल से निकलते हुए सीधे नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन तक पहुंचेगी। इस बीच वसुंधरा में जमीन की आवश्यकता होगी, जो आवास एवं परिषद को उपलब्ध करानी होगी। इस प्रोजेक्ट से आवास एवं विकास परिषद की संपत्ति के दामों में भी बढ़ोत्तरी होगी। प्रस्तावित मेट्रो रूट के पास वसुंधरा के सेक्टर- सात और आठ अभी खाली पड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro का एक और वायरल वीडियो..पढ़िए और देखिए
मेट्रो विस्तार से होगा यह लाभ
मेट्रो विस्तार के तीसरे चरण से सबसे ज्यादा लाभ यह होगा कि नमो भारत (Namo Bharat) को सीधे नोएडा से कनेक्टिविटी मिल सकेगी। उस स्थिति में मेरठ से नोएडा आने जाने वालों की राह बहुत ही आसान हो जाएगी। नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन पर उतरकर 10 मिनट में नोएडा पहुंचेंगे। यही नहीं साहिबाबाद और वसुंधरा में रहने वालों को मेट्रो से नोएडा जाने में बड़ी आसानी होगी। अभी अगर किसी को मेट्रो से नोएडा जाना हो तो उसे वैशाली से मेट्रो पकड़कर दिल्ली में यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन जाना पड़ता है और वहां नोएडा जाने वाली मेट्रो पकड़नी पड़ती है। वहीं साहिबाबाद से नोएडा सेक्टर-62 तक मेट्रो विस्तार होने के बाद इस क्षेत्र की नोएडा से कनेक्टिविटी बहुत अच्छी और आसान हो जाएगा।