Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर फ्लाईओवर के पास एक कार की चपेट में आने से सड़क के बीच बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। गाजियाबाद पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
मंगलवार देर रात हुई इस घटना का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया और पुलिस ने कार चालक सुरभ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
((दिल्ली-NCR की ख़बरों से जुड़े रहने के लिए आप ख़बरीमीडिया के यूट्यूब चैनल को लाइक करें-सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाना ना भूलें))
ये भी पढ़ें: Greater Noida: अजनारा होम्स का एक और हैरान करने वाला वीडियो
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान सुरभ शर्मा ने दावा किया कि वह भाजपा के अनूपशहर विधायक संजय शर्मा का प्रतिनिधि है। हालांकि संजय शर्मा से संपर्क करने पर, संजय शर्मा ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में किसी प्रतिनिधि को नामित नहीं किया है, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि ड्राइवर उनका दूर का रिश्तेदार है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: इस बैंक के Cusomer Care ने कस्टमर के 5 लाख उड़ा लिए!
जानकारी के मुताबिक, कवि नगर थाना क्षेत्र के आरडीसी फ्लाईओवर के पास विधायक प्रतिनिधि लिखी एक कार सवार ने सड़क के बीच बैठे एक युवक को कुचल दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस उपायुक्त (सिटी जोन) निपुण अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार देर रात, महगुनपुरम निवासी सुरभ शर्मा द्वारा चलाई जा रही कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। यह घटना राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर फ्लाईओवर के पास हुई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा उस व्यक्ति को संजय नगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने आगे बताया कि कार गोविंदपुरम निवासी धीरेंद्र के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने सुरभ शर्मा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है। डीसीपी ने बताया कि ड्राइवर सुरभ शर्मा को हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा था। विधायक ने यह भी दावा किया कि सुरभ शर्मा ने कार रोकी और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।