Ghaziabad

Ghaziabad के इंदिरापुरम में घर बनाने का मौका दे रहा है GDA

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad के इंदिरापुरम में GDA दे रहा है घर बनाने का शानदार मौका

Ghaziabad News: अगर आपका भी गाजियाबाद (Ghaziabad) में घर बनाने का सपना है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि गाजियाबाद में घर बनाने का मौका GDA दे रहा है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम (Indirapuram) में आशियाना बनाने वालों के लिए जीडीए 116 एकल आवासीय (Single Residential) और चार कमर्शियल प्लॉट (Commercial Plot) बेचने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ेंः सड़कों पर दौड़ रही Noida-ग्रेटर नोएडा की 424 जानलेवा School Bus!..पढ़िए रिपोर्ट

Pic Social Media

इंदिरापुरम में मिलेगा प्लॉट

इंदिरापुरम में जिस जगह यह प्लॉट बेचे जाने हैं, वह इंदिरापुरम विस्तार योजना में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनाने के लिए जगह नियोजित हुई थी, लेकिन कई बार नीलामी लगाने के बाद भी जब ग्रुप हाउसिंग (Group Housing) के लिए प्लॉट नहीं बिक पाए तो एकल आवासीय (Single Residential) प्लॉट बनाने की योजना बनाई गई। यह प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा।

इंदिरापुरम योजना में जीडीए के करीब सभी प्लॉट बिक चुके हैं। वर्तमान में एकल आवासीय प्लॉट्स की मांग सबसे ज्यादा है। ऐसे में जीडीए उपाध्यक्ष ने इंदिरापुरम विस्तार योजना में ग्रुप हाउसिंग संख्या 6, 7 और 8 के लिए 30,359 वर्गमीटर की भूमि नियोजित है। जमीन की बिक्री न होने पर जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जमीन को बेचने के लिए योजना बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

विभाग को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

आपको बता दें कि कमेटी ने खाली जमीन पर ग्रुप हाउसिंग के जगह पर एकल आवासीय प्लॉट में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया। नियोजन विभाग ने ग्रुप हाउसिंग प्लॉट को एकल आवासीय प्लॉट में नियोजित करते हुए 116 आवासीय और 4 व्यावसायिक प्लॉट का नियोजन कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः Noida महामाया से चिल्ला तक जाम फ्री..रफ़्तार भरेगी गाड़ी

इन आवासीय और कमर्शियल प्लॉट (Commercial Plot) की बिक्री से विभाग को 350-400 करोड़ रुपये की आय होना संभावित है। प्लॉट की बिक्री से पहले जीडीए द्वारा यहां पर आंतरिक विकास कार्य और सुंदरीकरण जैसे की पार्क, वर्टिकल गार्डन, सड़क, सीवर, पानी की लाइन बिछाने आदि का काम कराया जाएगा।

नीलामी के जरिए से होगी प्लॉट की बिक्री

जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया जानकारी दी कि आगामी बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया जाएगा। प्रस्ताव पारित होने के बाद जल्द से जल्द निविदा आमंत्रित कर प्लॉट्स के विकास एवं सुंदरीकरण का कार्य कराते हुए नीलामी के माध्यम से प्लॉट्स का विक्रय किया जाएगा।