Jyoti Shinde,Editor,Khabrimedia.com
11 फरवरी 2024: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेष शर्मा(Dr Mahesh Sharma) आज नोएडा विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहे और सांसद निधि द्वारा किये गये कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। जिसमें मा0 मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़क का लोकार्पण शामिल है। यही नहीं डॉक्टर शर्मा, ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे।
माननीय सांसद डा. महेश शर्मा, माननीय नोएडा विधायक पंकज सिंह के साथ एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस दौरान आज उन्होंने क्षेत्रवासियों को चोटपुर कालोनी के परशुराम वाली गली में माननीय मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत इंटर लॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया जिसकी अनुमानित लागत 85.35 लाख एवं अनुमानित लंबाई 620 मीटर है।
डॉक्टर शर्मा ने उसके उपरान्त लगभग 18 नये इंटर लॉकिंग व नाली के निर्माण कार्यो को सांसद निधि योजना के माध्यम से शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। जिसमें तिगडी कालोनी, छिजारसी कालोनी, चोटपुर कालोनी, युसूफपुर चकशाहबेरी, खाटू श्याम वाली गली, 25 फुटा रोड, सलारपुर शिवनगर कालोनी शामिल है। इनकी अनुमानित लागत 01 करोड़ 03 लाख व अनुमानित लंबाई 1.5 किलोमीटर तक है जिसे माननीय सांसद जी ने जनता को समर्पित किया।
अपने संबोधन के दौरान माननीय विधायक श्री पंकज सिंह ने कहा कि विकास की गति निरंतर ऐसी ही आप तक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा पंक्ति के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे।
उसके उपरान्त डॉक्टर शर्मा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक ईको विलेज-2, पहुंचे और यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। डॉक्टर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि- यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा देश के प्रति दृढ संकल्प की चेतना व ऊर्जा को मजबूती से क्षेत्रवासियों तक पहुंचाने का कार्य किया। ख़ास मौके पर सोसाईटी के निवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर अभिनंदन-स्वागत किया।
माननीय सांसद जी ने कहा कि- यशस्वी प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प देव से देष एवं राम से राष्ट्र की चेतना को निष्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों के साथ शपथ लिया एवं 2047 में विकसित भारत बनाने का संकल्प लेते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आहवान किया।
इन उक्त कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, दीपक यादव विधायक प्रतिनिधि, रोहित ठाकुर, प्रमोद बहल, मण्डल अध्यक्ष निर्मल सिंह, डिम्पल आनंद, चंदगीराम यादव, मनोज उपाध्याय, बब्लू यादव, राकेष शर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, रंजन, राजेश मास्टर, रवि यादव, ओमवीर अवाना, मुकेश चैहान मण्डल अध्यक्ष, लोकेश त्यागी, जैनेन्द्र चैरसिया, जितेन्द्र शर्मा, संगीता तिवारी, सुमित बैसोया, कमल जैन, दुष्यंत, गौरव पटेल संदीप गुर्जर, पंकज गुप्ता, निशांत शेखर, संदीप गुप्ता, निषु चैहान, संतोष झा, ममता तिवारी, आदि काफी संख्या में वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।