गौर सिटी मॉल में गार्ड पर जानलेवा हमला करने वाले को पहचान लीजिए

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल के गार्ड से बुरी तरह मारपीट करने वाले युवक को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मधुर भाटिया है और वो दादरी का रहने वाला बताया जा रहा है। गार्ड का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपी को बंद रास्ते की तरफ से जाने के लिए मना कर दिया। जिससे युवक इतना भड़क गया कि गार्ड पर जानलेवा हमला बलो दिया।

दरअसल बुधवार की शाम एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। मारपीट के दौरान युवक ने सुरक्षाकर्मी को लहूलुहान कर दिया। तस्वीरों में दिख रहा युवक बंदूक के साथ खड़े सिक्योरिटी गार्ड के मुंह पर घूंसे मार रहा है।

युवक दौड़ते हुए गार्ड को पकड़ता है और घसीटते हुए लेकर जाता है। फिर उसके साथ मारपीट करता है। हालांकि मौके पर मौजूद कई लोग युवक को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन तब तक वो गार्ड को जख्मी कर चुका होता है।