Gaur City-अरिहंत आर्डन में लगी आग, मचा हड़कंप
Greater Noida West: दिवाली का पर्व एक तरफ जहां हमारे लिए खुशियां लेकर आता है तो वहीं हमारी छोटी सी गलतियों के कारण बड़ी मुसीबत भी बन जाता है। दिवाली (Diwali) को लेकर लोगों की छोटी सी गलती, बड़े हादसे का कारण बन जाती है। दिवाली के दौरान पटाखों और राकेट से आग (Fire) लगने की घटना हर साल सामने आती रहती हैं। इस बार भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिवाली के दिए और पटाखे से आग लगने से सोसाइटी में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली..इन सड़कों पर जाने से बचें!
अरिहंत आर्डन के फ्लैट में आग
दिवाली की रात राकेट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसायटी अरिहंत आर्डेन (Arihant Arden) के एक फ्लैट में आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देरी में पूरे फ्लैट में फैल गयी। और लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया।
Gaur City2 में आग से हड़कंप
आग लगने की एक और घटना सामने आई है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसाइटी में G टावर के 8th फ्लोर के फ्लैट में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। राहत की बात यह रही कि आग से किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Supertech इकोविलेज-1 में आग से हड़कंप
कई सोसाइटियों में लगी आग
दिवाली की रात एक के बाद एक कई सोसाइटी में आग लगने की घटनाओं ने हाउसिंग सोसायटीज में अग्निशमन सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। इन हादसों के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। प्रशासन और स्थानीय निकायों के लिए यह हादसे एक चेतावनी हैं कि सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।