Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसायटी में इन दिनों एक के बाद एक कई दुर्घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में पाम वैली सोसायटी में ईंट गिरने से जान जा चुकी है Export Manager) एक्सपोर्ट मैनेजर की जान तक जा चुकी है। ऐसे में इससे सबक लेते हुए कई सोसायटी में बालकनी में गमले, दीवारों पर एसी की आउटर यूनिट को लेकर फरमान जारी किए हैं उसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बड़ी सोसायटियों में से एक गौड़ सिटी-1(Gaur City-1) भी शामिल है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida: अट्टा मार्केट से किडनैपिंग..फ़ौरन पहुँची पुलिस..फिर?
इस हादसों से सबक लेते हुए गौड़ सिटी (Gaur City) सोसायटी के फर्स्ट एवेन्यू की अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन (एओए) ने ग्रेनो प्राधिकरण से फ्लैट के अप्रूव नक्शे के विरुद्ध जाकर निर्माण पर नियम जारी किए हैं। मैप की अनदेखी करके फ्लैट और बाहर के एरिया में बदलाव करने पर फ्लैट को बेचने के लिए रीसेल सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। साथ ही बालकनी में बाहर की तरफ गमले रखने और चाहर की दीवार पर एसी की आउटर युनिट लगाने के मामले मे 17 लोगों को नोटिस जारी किया है
सुरक्षा के साथ नहीं होगा कोई खिलवाड़
गौड़ सिटी-1 (Gaur City 1) सोसायटी में फर्स्ट एवेन्यू की एओए के अध्यक्ष धमेंद्र सिंह ने कहा कि सोसायटी में 1668 फ्लैट हैं। हाउसिंग सोसायटियों की बालकनी में बाहर की तरफ गमले और एसी की आउटर यूनिट लगे होने के कार हादसा होने का खतरा है। पिछले दिनों एक सोसायटी में ऊंचाई से ईट गिरने से एक्सपोर्ट मैनेजर की जान चली गई थी। यह बेहद गंभीर विषय हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन सभी चीजों को देखते हुए फ्लैट ओनर्स और किराये पर रहे परिवारों को बालकनी में रखी हुई सारी चीजों को 30 मई तक हटाने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही 17 से अधिक फ्लैट मालिकों को मेंटिनेंस के माध्यम से नोटिस भी जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः जाम से परेशान! दिल्ली-NCR में बन रहे बन रहे 3 नए एक्सप्रेसवे
एओए के सचिव हरीश शर्मा ने बताया कि ग्रेनो प्राधिकरण से स्वीकृत फ्लैट के मैप के विरुद्ध जाकर निर्माण कार्य या अन्य चीजें करने पर रोक लगा दी गई है। फ्लैट के अंदरदीवार तोड़कर कुछ एक्टिविटी करने, बालकनी में दूसरीचीजों बाहर की तरफ बनाने पर पूरी तरह से रोकने के आदेश हैं। उन्होंने आगे बताया कि अगर किसी भी फ्लैट में मैप के विरुद्ध जाकर निर्माण या अन्य चीजों को किया गया तो एओए उसे रीसेल सर्टिफिकेट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए मेटिनेंस टीम फ्लैट बेचने वाले व्यक्ति के घर में जाकर निरीक्षण करेगी। अगर कुछ निर्माण किया गया है तो एओए एनओसी नहीं देगी। इसके लिए खुद चीजों को ठीक करना होगा।
अनिल कुमार, निवासी, फर्स्ट एवेन्यू ने कहा कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं है। निजी हित के लिए बालकनी में बाहर की तरफ लोहे की ग्रिल लगवा लेते है, जोकि बेहद गंभीर है। इन चीजों पर ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्ती के साथ कदम उठाना चाहिए।