Noida में गंगाजल की सप्लाई बंद..यहां से मंगवायें टैंकर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा में गंगनहर की सफाई को लेकर गंगनहर से होने वाली पानी की सप्लाई बंद है। जिससे पूरे शहर को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गंगाजल (Gangajal) की सप्लाई मंगलवार आधीरात से नोएडा (Noida) में बंद हो गई है। शहर में पानी का संकट बढ़ने की आशंका को देखते हुए सीईओ (CEO) के निर्देश पर 300 नलकूपों को पूरी क्षमता से चलाकर पेयजल की सप्लाई सामान्य रखने का निर्देश दिया गया है। गंगाजल नहीं आने से लोगों को टोटल डिजॉल्व सॉलिड्स (TDS) बढ़ने और लो प्रेशर जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida से गाज़ियाबाद..भर लीजिए पानी..नहीं तो होगी परेशानी!

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Noida: वेदवन से भी खूबसूरत होगा नक्षत्र वन..खूबियां जान लीजिए
गंगनहर की हर साल होने वाली सफाई को लेकर गंगाजल की आपूर्ति 14 नवंबर तक बंद रहेगी। गंगाजल की सप्लाई बंद होने से पानी की आपूर्ति पर कितना असर पड़ता है,इसका सही अंदाजा तीन दिन के भीतर पता चलेगा। ऐसे में शहर में लगभग 20 दिन तक पानी का यह संकट बना रहेगा। यहां लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए 400 एमएलडी पानी की प्रतिदिन आवश्यकता पड़ती है। हर रोज 240 एमएलडी गंगाजल उपयोग होता है। गाजियाबाद के प्रताप विहार प्लांट से यह पानी मिलता है। आम दिनों में यह लगभग 200 एमएलडी गंगाजल मिल पाता है। ऐसे में 200 एमएलडी की पूर्ति भूजल से की जाती है।

पूरी क्षमता पर ट्यूबवेल चलाने के बाद भी गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने से करीब 60 एमएलडी पानी की समस्या पैदा हो गई है। डीजीएम जल आरपी सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में प्रेशर या आपूर्ति की दिक्कत आएगी। वहां टैंकर से आपूर्ति किए जाने के लिए व्यवस्था की गई है। ट्यूबवेल और टैंकर की मदद से जल आपूर्ति सामान्य रखने का प्रयास रहेगा। करीब 50 से 60 एमएलडी पानी की किल्लत हो सकती है। लोगों से अपील है कि पानी बिलकुल भी बर्बाद न करें। अगले साल तक छह रेनीवेल का सुधार कार्य पूरा हो जाएगा। ऐसे में 2024 से इस संकट का सामना लोगों को नहीं करना होगा।
यहां कॉल कर मंगाएं सकते हैं टैंकर
जल डिवीजन-1 (9871090089)
जल डिवीजन-2 (9205691306)
जल डिवीजन-3 (9205691083)
ग्रेनो में ट्यूबवेल से होगी सप्लाई
गंगाजल की सप्लाई बंद होने का असर ग्रेनो पर भी पड़ेगा। लोगों को पानी की दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है। यहां पर ट्यूबवेल के पानी से काम चलाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के कहना है कि अथॉरिटी की ओर से पानी की आपूर्ति को मैनेज करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है।
प्राधिकरण के जल विभाग के प्रभारी चेतराम ने बताया कि इस दौरान 176 ट्यूबवैल से पानी की सप्लाई की जाएगी। इनसे शहरी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति होगी। वहीं, ग्रामीण एरिया में 70 ट्यूबवैल से पानी आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा और ट्यूबवैल तैयार किए गए हैं। इनमें भी अगले कुछ दिन में पानी की आपूर्ति शुरू होने जा रही है। पूरी कोशिश रहेगी कि शहर और गांव के लोगों को पानी की दिक्कत न हो।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi