कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
G20 Summit: जिस सम्मेलन का इंतज़ार भारत को महीनों से था वो शुभ घड़ी आखिर आ ही गई। देश की राजधानी दिल्ली में जी20कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, भारत मंडपम में खुद मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: सिक्किम में ConveGenius का पहला ‘मिशन फ्रंटियर’
जी20 के कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया के मेहमान आये हुए हैं।
ये भी पढ़ें: B.TECH के बेस्ट कॉलेज..मिलता है 1 करोड़ तक का पैकेज!
जी20 कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कई बाइलेटरल मीटिंग्स भी करने वाले हैं. शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के पीएम के साथ मीटिंग कर चुके हैं. आज पीएम मोदी जर्मनी, ब्रिटिश, जापानी और इतालवी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और कई अहम मुद्दों पर भी बात चीत होगी।
जी20 समिट में शामिल होने के लिए देश दुनिया से तमाम नेता भारत आ चुके हैं. आज 09 सितंबर शनिवार से इस सम्मेलन का आगाज होगा. कार्यक्रम का आयोजन प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जा रहा है. यहां जान लीजिए 09 सितंबर 2023 को भारतीय समयानुसार संभावित कार्यक्रम-
09:20-10:20 बजे: भारत मंडपम में आगमन
10:30-13:30 बजे : सत्र 1 – वन अर्थ
13:30-15:00 बजे : बैठकें चलेंगी
15:00-16:45 बजे : सत्र 2 – वन फैमिली
तो वहीं 19:00 – 21:15: राष्ट्रपति द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया गया है जिसमे सभी देश शामिल होंगे।
फिर 9:15 बजे के बाद सभी नेता अपने-अपने होटलों की और प्रस्थान करेंगे
10 सितंबर को होने वाली बैठक का आयोजन
8:15 से 9:00 बजे- राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन और राजघाट पर लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर
9:00 से 9:20 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. साथ ही महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत का लाइव प्रदर्शन
9:20 बजे- नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लीडर्स भारत मंडपम के लिए प्रस्थान
9:40 से 10:15 बजे- शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन
10:15 से 10:28 बजे- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा, लेवल 2 में वृक्षारोपण समारोह
10:30 से 12:30 बजे- बैठक का सत्र 3- हमारा भविष्य
16:45-17:30 बजे: बैठकें चलेंगी