School Holiday: UP-उत्तराखंड के स्कूलों में 2 अगस्त तब छुट्टी
School Holiday: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttarakhand) के स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन में होने वाली कावड़ यात्रा को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी (School Holiday) कर दी गई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) और मेरठ (Meerut) के विद्यालय और कॉलेज में छुट्टियां घोषित की गई हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) के आदेश पर यह छुट्टियां घोषित की गई हैं। यूपी के इन दोनों जिलों में 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक यहां पर विद्यालयों में अवकास रहेगा और इसके संबंध में अधिकारी का आदेश भी जारी कर दिया गया है। सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक सीबीएसई-आईसीएसई (CBSE-ICSE) और मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में और मदरसा, डिग्री कॉलेज द्वारा टेक्निकल इंस्टिट्यूट सभी को बंद रखा जाने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Nepal Plane Crash का वीडियो..चंद सेकेंड में जल उठा पूरा विमान
आपको बता दें कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए जिलेभर में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। ट्रैफिक प्लान के कारण जिलेभर के स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है।
हरिद्वार में चल रहे कावड़ मेले में कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। आने वाली 27 जुलाई से डाक कांवड भी शुरू होने वाली है। कांवड़ियों का आना-जाना मुजफ्फरनगर जिले से कुछ ज्यादा ही होता है। इसको लेकर प्रशासन का मानना है कि अगले दिनों में जिले से निकलने वाले कांवड़ियों की भीड़ में और भी ज्यादा इजाफा होगा। ऐसे में जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किए हैं। सावन महीने में दिल्ली-यूपी और राजस्थान से शिव भक्त और कांवड़िए हरिद्वार और ऋषिकेश पवित्र गंगा जल भरने जाते हैं। मुजफ्फरनगर से ही कांवड़िए गुजरते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन खास तौर पर मुस्तैद है। कांवड़ियों को कोई असुविधा ना हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः अनंत-राधिका पर तोहफों की बारिश..किसी ने दिया प्राइवेट जेट..किसी ने गिफ्ट की लग्जरी याच
उत्तराखंड में भी स्कूल बंद
आपको बता दें कि सावन मेले को देखते हुए उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्य मार्गों पर चौकसी बरती जा रही है। ऐसे में हरिद्वार के डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सरकारी और प्राइवेट के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
हरिद्वार के डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अगर कोई भी स्कूल आदेश के बाद भी खुला पाया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल 27 जुलाई से बंद करने के आदेश दिए हैं। क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों को पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। ऐसे में स्कूली बच्चों और कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसलिए बैरिकेडिंग लगाकर शहर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है
खाने-पीने की चीजों के लिए रेट लिस्ट भी जारी
नेम प्लेट विवाद के बाद अब मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने एक और चौंका देने वाला फैसला लिया है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने की चीजों के लिए रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। साथ ही दुकानदारों को चेतवानी दी गयी है कि निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत पर सामान बिलकुल भी न बेचा जाए। अगर शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ढाबे और रेस्टोरेंट में बिकने वाली चीजों के दाम तय करके रेट लिस्ट चस्पा कर दी है। एक समोसे की कीमत 15 रुपए तो एक कप चाय की कीमत 10 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं एक प्लेट कढ़ी-चावल के लिए 30 रुपए देने होंगे। सामान्य खाने की थाली का रेट 70 रुपए होगी। आदेश में कहा गया है कि ओवररेटिंग की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।