CM Nayab Saini

कहां से चुनाव लड़ेंगे हरियाणा के CM Nayab Saini..पढ़िए पूरी डिटेल

राजनीति हरियाणा
Spread the love

जानिए कहां से लड़ेंगे CM Nayab Saini विधानसभा चुनाव

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) किस सीट से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा। करनाल की जगह हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ने उनके लिए लाडवा सीट (Ladwa Seat) की बात कही है, इस सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के पास ज्यादा सूचना है। अभी पार्लियामेंट्री बोर्ड (Parliamentary Board) के अंदर हमारे प्रत्याशियों ने अप्लाई किया था। इसको हमने सूचीबद्ध कर केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा है। इसपर अगला फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड ही लेगी।

ये भी पढ़ेंः Haryana BJP Candidates List: BJP के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने आगे कहा कि करनाल की जनता का मुझे समर्थन देने के लिए मैं धन्यवाद करता हूं। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। डबल इंजन की सरकार मिलकर हरियाणा में विकास की रफ्तार को और भी तेज करेगी। मुझे उम्मीद है कि करनाल की जनता का समर्थन मुझे मिलता रहेगा।
आपको बता दें कि हरियाणा के करनाल में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं नमन करता हूं करनाल की इस भूमि को जहां के मान योग्य निवासियों ने मुझे अपनाया और अपार स्नेह दिया। करनाल के रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने बीजेपी के साथ स्नेह-बंधन को ओर भी मजबूत कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः ‘हरियाणा में जाटों को साधने में जुटे CM Nayab Saini..हुड्डा पर लगाया ये आरोप

सीएम नायब सैनी ने कहा कि करनाल ही नहीं समस्त हरियाणा के लोगों ने ये तय कर लिया है कि तीसरी बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार हरियाणा में बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का काम करेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

करनाल सीट से ही विधायक है मुख्यमंत्री सैनी

आपको बता दें कि सीएम सैनी अभी करनाल विधानसभा सीट से विधायक हैं। उपचुनाव में उन्होंने दर्ज की थी। इस सीट से मनोहर लाल खट्टर विधायक थे लेकिन उन्होंने ये सीट खाली कर दी थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही इस विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए और नायब सैनी को जीतने में सफल रहे।