Fountain

UP गेट से पर्थला तक रोशनी से जगमग होगा..वजह भी जान लीजिए

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण शहर को खूबसूरत बनाने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में पर्थला गोलचक्कर (Perthala Roundabout) पर डायमंड आकार का फव्वारा (Fountain) बनाया जा रहा है, जो जून यानी इसी महीने के आखिरी तब बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही सेक्टर-14ए प्रवेश द्वार के पास भी एक अनोखा फव्वारा बनाया जाएगा। पहले फेज में अथॉरिटी की ओर से कुल पांच जगह पर फाउंटेन (Fountain) बनाए जानें हैं। यह फाउंटेन रंग-बिरंगे और नए तरीके के होंगे, जो पहली बार नोएडा में बन रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः ख़ुशख़बरी..ग़ाज़ियाबाद में बनेगा TOD ज़ोन..5 फ्लोर तक बना सकेंगे मकान

Pic Social media

फव्वारों के लिए जारी हुआ टेंडर

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के मुताबिक शहर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए पिछले साल फव्वारे बनाने की योजना तैयार हुई थी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही पर्थला गोलचक्कर और नोएडा प्रवेश द्वार पर फव्वारों के लिए टेंडर जारी हो गया था। पर्थला गोलचक्कर पर सिग्नेचर ब्रिज के नीचे एक विशेष डायमंड आकृति वाला फव्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके केंद्र में एक बड़ी डायमंड आकृति होगी, जिसके किनारों से रंगीन फुहारें निकलेंगे। इस फव्वारे को लेकर सभी काम अगले 15-20 दिनों में पूरा कर लिए जाएंगे। इससे नोएडा से ग्रेनो वेस्ट की ओर जाने वाले लोग इस आकर्षक फव्वारे का आनंद ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Book My Show से ख़रीदिए नोएडा में सस्ते फ़्लैट..ये रही डिटेल

सेक्टर-14ए में भी बनेगा फव्वारा

अधिकारियों ने जानकारी दी कि नोएडा प्रवेश द्वार के पास सेक्टर-14ए में भी एक फव्वारा बनाया जाएगा। इसके लिए पिछले साल जारी हुए टेंडर में कंपनी का चयन नहीं पाया था। अब एक सप्ताह-दस दिन में नया टेंडर जारी किया जाएगा। सेक्टर-14ए के फव्वारे का डिजाइन अलग तरह से होगा। इन प्रयासों से शहर की सुंदरता में निश्चित रूप से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। फव्वारों की रोशनी और आकर्षक डिजाइन शहर के नजारे को और भी सुंदर बनाएंगे।

एक फव्वारे के निर्माण में आ रही इतनी लागत

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक फव्वारों के निर्माण के लिए सेक्टर-38 स्थित शशि गोलचक्कर पर भी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। यहां लगने वाले फव्वारे को त्रिकोणीय आकृति और लेजर बीम थीम पर तैयार किया जाएगा। इसमें फुहारें ऊपर से नीचे की ओर गिरेंगी, जो लेजर बीम की तरह दिखाई देगा। एक फव्वारे के निर्माण में लगभग 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक की लागत आ सकती है। यह लागत स्थान और डिजाइन के आधार पर तय की जाएगी।