नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Delhi: आगरा से दिल्ली की तरफ बदरपुर फ्लाईओवर से होकर गुजरने वाले वाहनों को 31 अगस्त की रात से बढ़ा टोल टैक्स देना पड़ेगा। कार, वैन और जीप चालकों को एक रुपया अधिक टोल देना पड़ेगा। इसका असर रोज करीब 50 हजार वाहन चालकों पर पड़ेगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से टोल टैक्स बढ़ाने की हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: पंचशील हाइनिस में बवाल का वीडियो
वहीं, कार से आ रहे हैं तो बदरपुर टोल प्लाजा की एक तरफ के लिए 35 रुपए का टोल देना होगा। फिलहाल केवल 32 रुपए है। इससे कुल एक लाख वाहन चालक प्रभावित होंगे। साथ ही स्मार्ट सिटी के लोगों को कार से दिल्ली आना – जाना काफी महंगा हो जाएगा।
बदरपुर टोल प्लाजा में हर वर्ष सितंबर के महीने की एक तारीख से नए टोल रेट लागू होते हैं। पिछले कुल सालों से टोल में थोड़ा बहुत फेरबदल भी हुआ है, लेकिन अभी टोल की दरों में वृद्धि हुई है। कार से एक तरफ जाने में तीन रुपए बढ़ जाएंगे। वहीं, मल्टीपल ट्रिप पर चार रुपए तक बढ़ा दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: गाज़ियाबाद टू मोहननगर..मेट्रो रूट और तारीख़ फाइनल!
वहीं, जो लाइट कामर्शियल वाहनों के लिए एक तरफ से चार रुपए व भारी वाहनों के लिए सिंगलजर्नी पर नौ रुपए टोल दरें बढ़ाई गई हैं। नए रेट के लागू हो जाने से मंथली पास भी कॉस्टली हो जाएंगे। कार के लिए अभी भी मंथली पास 955 रुपए हैं। 1 सितंबर से 1044 रुपए में बनाए जाएंगे। इसी तरह लाइट कमर्शियल वाहनों के मंथली पास जो केवल 1432 रुपए में बनते हैं वो अब 1567 रुपए में बनाए जाएंगे। भारी वाहनों के लिए जो मंथली पास 3133 रुपए में बनेंगे, जो अभी 2864 रुपए में बनते हैं।
एक सितंबर से बदरपुर टोल प्लाजा की दरों में बदलाव किया जाएगा। इसे लेकर के जरूरी नियम भी उठाए जाएंगे। – वीके जोशी, प्रोजेक्ट निदेशक, एनएचआई