Greater Noida

नोएडा से Greater Noida …इस बीमारी ने बढ़ाई टेंशन, दहशत में लोग

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा – Greater Noida में तेजी से फैल रही है यह बीमारी, हो जाइए सावधान

Noida News: बरसात बाद मच्छरों से होने वाली बीमारी तेजी से बढ़ने लगती है। एक बार फिर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 में डेंगू (Dengue), वायरल, बुखार के कई मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। इनमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) में ही चल रहा है। दूसरी तरफ जिम्स की ओपीडी में भी बुखार, वायरल, डेंगू के मरीजों का आना जारी है।

ये भी पढ़ेंः DMRC का बड़ा तोहफा..मेट्रो में आपका फोन बन जाएगा Metro Card

Pic Social Media

सेक्टर बीटा-एक के ब्लॉक- ई की गली में करीब 50 से 60 लोग वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की गिरफ्त में आ चुके हैं। निवासियों का आरोप है कि सेक्टर में अभी तक फॉगिंग (Fogging) नहीं हो रही है। लोगों ने बताया कि स्थानीय समस्याओं को लेकर सामाजिक संस्थाओं ने फॉगिंग और संचारी रोग के रोकथाम के लिए संबंधित विभागों को पत्र भी लिखा है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक किसी तरह से समस्याओं का हल संबंधित विभागों ने नहीं किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नेहा, सेक्टर बीटा-1 की निवासी ने कहा कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सीवर ओवर फ्लो होने की समस्या से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव से बीमारियां पनप रही हैं। वह कई दिनों से बीमार हैं। –
प्रतिभा, निवासी सेक्टर-बीटा-1 ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव से लगभग पूरा मोहल्ला बीमारी की चपेट में आ गया है। खुद भी अस्वस्थ चल रही थी। जांच कराई तो वायरल बुखार की पुष्टि हुई।

ये भी पढे़ंः महज ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, अक्टूबर में खुल जाएगा ये Expressway!

नोएडा में भी तेजी से फैल रहा है डेंगू

नोएडा में भी डेंगू तेजी से पैर परास रहा है। नोएडा के सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी (Lotus Panache Society) में डेंगू के 3 मरीज मिल चुके हैं और 2 जगह डेंगू का लार्वा भी मिला है। ऐसे में सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग पर 2500 का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही नोएडा और ग्रेनो की अन्य सोसाइटियां भी इसमें शामिल हैं।

Pic Social Media

जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हरदिन निरीक्षण कर लार्वा की खोज की जा रही है। सोसाइटियों के स्विमिंग पूल और बेसमेंट में जलभराव मिल रहा है। कूलर या दूसरे जगह पानी भरा रहता है। ऐसे में यहां डेंगू का लार्वा मिल सकता है। इसके अलावा जिले के अलग-अलग ब्लॉक के गांवों में भी डेंगू का लार्वा मिल रहा है। अधिकतर ऐसे इलाके हैं जहां, पिछली बार भी डेंगू का लार्वा मिला था और इस बार भी मिल रहा है। ऐसे में हर रविवार मच्छर पर वार स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यहां मिला है डेंगू का लार्वा

सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हैमलेट सोसाइटी में पांच जगह डेंगू का लार्वा मिला।
एटीएस सोसाइटी में डेंगू का लार्वा मिलने पर 10,000 का चालान किया गया।
सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स, एटीएस रैपसोडी सोसाइटी व सेक्टर-121 स्थित होम्स सोसाइटी में डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस।
शिवालिक होम सोसाइटी में स्विमिंग पूल में डेंगू का लार्वा मिलने पर 5000 का चालान।
सदरपुर में 12 जगह डेंगू का लार्वा मिला।
बरौला में 26 जगह डेंगू का लार्वा मिला।
रायपुर खादर, छपरौली बांगर व माेरना में 13 जगह डेंगू का लार्वा मिला।
आपको बता दें कि इन सभी जगह स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है।

डेंगू से बचाव के उपाय

मच्छरदानी लगाकर सोएं और दरवाजे खिड़कियां बंद रखें।
घर में या घर के आसपास जलभराव न होने दें।
घर के अंदर मच्छर से बचाव के लिए उचित प्रबंध करें।
सर्दी लगकर बुखार आए या बदन दर्द हो या अन्य समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह लें।
फुल आस्तीन के कपड़े पहनें।