नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
भारत देश के कई शहरों में आपको मौसम की मार देखने को मिलेगी। जहां गर्मी से लोग बेहद परेशान थे वहीं कई राज्यों में बारिश ने अब तबाही मचा रखी है। हिमाचल प्रदेश में मानसून दस्तक देते ही तबाही मचाने लगा है। कई जगह बारिश आफत लेकर आई। 72 घंटों में जबरदस्त तबाही देखने को मिली है। मानसून की पहली बारिश में नाले और नदियां अपने उफान पर हैं। कुल्लू-मंडी-रामपुर में बाढ़ से कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हमीरपुर में सुजानपुर के खैरी में रविवार को बादल फटने से दर्जनों घरों में मलबा घुस गया।
वहीं हरियाणा के पंचकुला का हाल तो ये था की बारिश की धार इतनी तेज थी कि चार कार तक बह गई। इसमें सवार लोग भी फंस गए और अब इन्हें रेस्क्यू किया गया। इस कार में एक महिला मौजूद थी, इन सबको रेस्क्यू करने में इतनी ज्यादा तकलीफ आई थी क्योंकि पानी की धारा तेज होने के चलते संतुलन बनाना लगभग न के बराबर हो गया था।
हिमाचल प्रदेश में तो लैंडस्लाइड के चलते रास्ते हुए बंद
हिमाचल प्रदेश में तो बारिश से हाल बेहाल हो गया था, यहां कई शहरों में तो कुदरत का कहर बरपा। मंडी, शिमला, कुल्लू, सोलन में तो तेज बारिश के चलते लगातार लैंडस्लाइड होती रही। इसके बाद कई रास्तों को तो बंद तक करना पड़ा। कई रास्तों में जिंदगी मुश्किल में पड़ गई थी। यही हाल उत्तराखंड का भी है, वहां नदियां किनारों को तोड़कर बहने लग गई हैं।
बद्रीनाथ हाइवे पर हुआ पानी का कब्जा
उत्तराखंड में भी कुदरत का कोहराम देखने को मिला, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी कब्जा पूरी तरह से है, नदी की धारा यहां सबकुछ अपने साथ बहा ले जाने के लिए तैयार बैठी है, इस भयानक स्थिति को देख के ये प्रतीत हो रहा है। वहीं यहां पर लैंडस्लाइड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 6 जिले बांदा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, मंडी में चेतावनी जारी कर दी गई है। एडवाइजरी जारी की गई है कि नदियों और नालों के समीप न जाएं और घर से बाहर निकल रहे हैं तो पूरा ध्यान रखें। वहीं सभी विभागों के एडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है। किसी की जान माल को नुकसान न हो, ये निर्देश भी दिए गए हैं। किसी भी तरह की आपदा आए तो तुरंत तैयार रहें ये निर्देश भी जारी कर रहे हैं।