Delhi-यूपी से उत्तराखंड..’जलप्रलय’ की डराने वाली तस्वीर

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

उत्तर भारत में लगातार बारिश से स्थिति बिगड़ती जा रही है। बारिश और बाढ़ से जुड़ीं घटनाओं में 53 लोगों की मौत की खबर है। इनमें सिर्फ उत्तर प्रदेश में 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, शिमला के कोटगढ़ में ज़मीन खिसकने से एक घर बह गया जिसकी वजह से तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें: Greater Noida का ये अंडरपास पानी में डूब गया..देखिए वीडियो

pic-social media

वहीं कुल्लू और चंबा इलाके से दो लोगों की मौत की खबर आई है। शिमला में भी कई घर बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। राहत- बचाव अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें: 41 साल बाद रौद्र रूप में यमुना..दिल्ली-NCR में अलर्ट जारी

यूपी के कौशांबी-मुजफ्फरनगर में 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वर्षा होने की खबर आ रही है, रविवार के दिन कौशांबी में वर्षा के कारण एक 10 साल की लड़की की उसके घर के टिन शेड पर पेड़ की शाखा के गिरने से मृत्यु हो गई। मुज़फ्फरनगर में तो भारी वर्षा के कारण घर की छत  गिरने से एक औरत और उसकी 6 वर्ष की बेटी की मौत हो गई। बलिया में शनिवार को बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओं के चलते दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

pic-social media

स्थिति है तो वहीं पहाड़ों के हाल तो और भी ज्यादा बेहाल हैं। सड़कों और पुल दोनों ही तेज पानी के बहाव में बहे जा रहे हैं। दिल्ली-नोएडा के पॉश एरिया और हिमाचल की वादियों के हाल लगभग हाल एक समान ही हो गए हैं। ऐसे में जानिए कि बारिश के चलते कैसी भयावह स्थिति बन गई है..

दिल्ली शहर का तो पूरा रिकॉर्ड ही टूट गया यहां 40 वर्ष के बाद सबसे अधिक बारिश हुई, जिससे रोड और अंडरपास जलमग्न हो गए। कुछ एरिया तो ऐसे हैं कि यहां पूरा पानी भर गया और घरों के भीतर तक घुस गया। ऐसे में घरों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अफसर एनसीआर से चलने वाली ट्रेनों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

pic-social media

दिल्ली शहर में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार मानें तो दिल्ली शहर में 24 घण्टे में कुल 150 मिलीलीटर बारिश हुई है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि जितनी बारिश इस मौसम में होती थी उसकी 20 प्रतिसत रविवार तक 24 घंटे में हो चुकी है। दिल्ली प्रशासन का ये कहना है कि यमुना में पानी का स्तर मंगलवार तक डेंजर जोन को पार कर जाएगा।

pic-social media

उत्तर भारत में बंद करने पड़े स्कूल

बारिश ने रफ्तार में ब्रेक के साथ साथ बच्चों की शिक्षा में भी असर डाला है। उत्तर भारत के कई प्रदेशों में तो बारिश के चलते स्कूल सोमवार तक बंद कर दिए गए हैं। देहरादून और हल्द्वानी में स्कूल 10 जुलाई तक पूरी तरह बंद रहेंगे, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी राज्य सरकार ने कॉलेज और स्कूल को 11 जुलाई 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है।

कर्मचारियों को देना पड़ा वर्क फ्रॉम होम

तेज बारिश के चलते रविवार को गुरुग्राम के कई एरियाज में गंभीर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। प्रशासन ने कॉरपोरेट कंपनीज को सलाह दी कि उनके एंप्लॉयज घर से ही काम करें।

कुल 17 ट्रेनें हो चुकी हैं रद्द

उत्तर भारत में इस समय लगातार तेज बारिश के चलते काफी परेशानी है। वहीं इसके मद्देनजर , उत्तर रेलवे ने रविवार को कुल 17 ट्रेनें को कैंसल कर दिए गया है और तकरीबन 12 ट्रेंस का डायवर्जन किया गया है। उत्तर के रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि जलभराव की वजह से चार स्थानों में यातायात निलंबित भी किया गया है। इनमें अंबाला न्यू मोरिंडा के बीच , नंगल बांध और आनंदपुर साहिब के बीच और कीरतपुर साहिब और भरतगढ़ के बीच खंड शामिल है।

pic-social media

मोहाली में रोड में बहती दिखी गाड़ियां

पंजाब राज्य के कई शहरों में बारिश से त्राहिमाम मचा हुआ है, मोहाली में ये स्थिति थी कि कई कॉलोनियों में नाव तक चलानी पड़ गई। इसके अलावा रोड में गाड़ियां भी बहते दिख रही हैं।

कश्मीर के पुंछ में बहे दो जवान

जम्मू कश्मीर के डोंडा जिले में एक यात्री बस के भूस्खलन की चपेट में आ गया, वहीं लद्दाख के कारगिल में लेह श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक पहाड़ी से लुढ़के पत्थर के नीचे एक वाहन के निकल जाने से एक व्यक्ति कि मौत हो गई।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi