Hinduja Family

ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदूजा फैमिली के 4 सदस्यों को सज़ा..जानिए क्या है मामला?

Trending इंटनेशनल
Spread the love

Hinduja Family: ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदूजा परिवार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दुनिया भर में अपनी अमीरी का डंका बजाने वाले ब्रिटेन (Britain) के सबसे अमीर परिवारों में शामिल हिंदुजा परिवार के 4 सदस्यों को जेल की सजा हो गई है। यह ब्रिटेन ही नहीं दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा केस बन गया है। हिंदुजा परिवार (Hinduja Family) के प्रकाश हिंदुजा, कमल हिंदुजा, उनके बेटे अजय और नम्रता हिंदुजा (Namrata Hinduja) को जेल की सजा सुना दी गई है। प्रकाश और कमल को 4.5 साल, जबकि अजय और नम्रता हिंदुजा (Namrata Hinduja) को 4-4 साल की जेल की सजा हुई है। हिंदुजा परिवार से जुड़ा यह फैसला स्विट्जरलैंड (Switzerland) की कोर्ट ने सुनाया है।

ये भी पढ़ेंः Business Ideas: सिर्फ 10 हजार के ऑफिस से 1 लाख महीने की कमाई

जानिए क्या है आरोप

आपको बता दें कि हिंदुजा परिवार (Hinduja Family) के चार सदस्यों पर ये फैसला स्विट्जरलैंड (Switzerland) में घरेलू सहायकों के शोषण का आरोप के साबित होने पर सुनाया गया है। इस मामले में आरोप था कि उन्होंने अपने घरेलू कर्मचारियों के साथ अमानवीय​ व्यवहार किया है और उ​नके काम के बदले उन्हें उचित वेतन और सुविधाएं नहीं प्रदान की हैं। इन आरोपों में मानव तस्करी का भी केस बन रहा था लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

तय वेतन से भी दस गुना सैलरी

यह केस जेनेवा झील पर बने हिंदुजा परिवार (Hinduja Family) के आलीशान बंगले से जुड़ा है। कोर्ट ने पाया कि परिवार ने अपने कर्मचारियों का शोषण किया और उन्हें बहुत ही कम वेतन दिया। सहायकों को मिलने वाला वेतन स्विट्जरलैंड में इस तरह की नौकरियों के लिए तय वेतन से भी दस गुना कम था। आपको बता दें कि इन नौकरों को भारत से लाया गया था। इन्हें स्विट्जरलैंड ले जाने के बाद उनके पासपोर्ट भी ले लिए गए थे। इसके साथ ही उन्हें बंगले से भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। आरोप यह भी है कि इस परिवार ने एक कर्मचारी को जितनी सैलरी देते थे उससे ज्यादा वो अपने पालतू कुत्ते पर खर्च करते थे। इन नौकरों से कम सैलरी में भी दिन-रात काम कराया जाता था।

आपको बता दें कि हिंदुजा परिवार के लिए ये फैसला एक तगड़ा झटका है क्योंकि इससे उनकी उस छवि जो पूरी दुनिया में फैली हुई है, वो खराब हुई है। हिंदुजा परिवार, जो आईटी, मीडिया, बिजली, रियल एस्टेट और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में सक्रिय है। इनकी कुल संपत्ति लगभग 20 बिलियन डॉलर है।

ये भी पढ़ेः TCS विप्रो इंफोसिस में जबरदस्त Vacancy.. 80 हजार से भी ज़्यादा पद खाली

उच्च न्यायालय पहुंचा हिंदुजा परिवार

हिंदुजा परिवार ने शुक्रवार को कहा कि वे परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ जिनेवा की अदालत के फैसले से हैरान हैं। हिंदुजा परिवार ने घरेलू कामगारों का शोषण करने का दोषी ठहराए जाने वाले कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में अपील दायर की है। परिवार के वकीलों ने बताया है कि हिंदुजा परिवार के किसी सदस्य को हिरासत में नहीं लिया गया है।

किसी सदस्य को हिरासत में नहीं लिया गया

हिंदुजा परिवार की तरफ से जारी एक बयान में उनके वकीलों ने जोर देते हुए कहा कि उनके मुवक्किल प्रकाश और कमल हिंदुजा, और उनके बेटे अजय और उनकी पत्नी नम्रता को सभी मानव तस्करी के आरोपों से बरी कर दिया गया है। उन्होंने मीडिया की उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि जिनेवा की कोर्ट के फैसले के बाद परिवार के किसी भी सदस्य को हिरासत में लिया जा सकता है। कोर्ट ने परिवार को चारों सदस्यों को चार से साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई है।
वादी ने वापस ली शिकायत

वकील येल हयात और रॉबर्ट असैल और रोमन जॉर्डन द्वारा हस्ताक्षरित बयान में बताया गया है कि हमारे मुवक्किलों को सभी मानव तस्करी के आरोपों से बरी कर दिया गया है। हम कोर्ट में लिए गए फैसले से स्तब्ध और निराश हैं, और हमने निश्चित रूप से उच्च न्यायालय में अपील दायर की है, जिससे फैसले का यह भाग प्रभावी नहीं रह गया है। स्विस कानून के अनुसार, सर्वोच्च न्यायाधिकरण द्वारा अंतिम निर्णय लागू होने तक आरोपी को निर्दोष माना जाता है।
वकीलों ने यह भी बताया कि इस मामले में वादी ने अपनी संबंधित शिकायतें वापस भी ले ली थीं और कहा कि उनका ऐसी कार्यवाही में शामिल होने का कभी इरादा नहीं था। परिवार को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और उन्हें विश्वास है कि सच्चाई सामने आएगी।

कितना दौलतमंद है हिंदुजा परिवार?

हिंदुजा परिवार की जड़ें भारत से जुड़ी हैं। इस परिवार ने 1980 के दशक के आखिर में स्विटजरलैंड में अपना घर बसाया। हिंदुजा परिवार का कारोबार सूचना प्रौद्योगिकी, मीडिया, बिजली, रियल एस्टेट और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में है। फोर्ब्स के अनुसार, हिंदुजा परिवार की कुल संपत्ति करीब 20 अरब डॉलर है। हिंदुजा ब्रिटेन के सबसे रईस परिवारों में से एक है।