mukesh sahni's father murdered

बिहार के दरभंगा में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में मिली लाश

Trending बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के पिता जीतन सहनी (Jeetan Sahni) की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि घर में ही उनकी हत्या हुई है। दरभंगा (Darbhanga) के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ेंः BJP कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का गुरु मंत्र..कहा बैकफुट नहीं फ्रंट पर खेलें

Pic Social Media

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने जानकारी दी कि उनका शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। जीतन सहनी (Jeetan Sahni) का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है। रिपोर्ट के अनुसार, धारदार हथियार से घर पर ही मुकेश सहनी की निर्मम हत्या की गई है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जीतन सहनी के अलावा घर में 2 से 3 नौकर और ड्राइवर रहते थे।
घटनास्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंच गए हैं। और शुरुआती जांच भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, मुकेश सहनी हैदराबाद में हैं और थोड़ी ही देर में घर पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः Citi Bank बंद! होम,क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन वालों का क्या होगा?

जानिए कौन हैं मुकेश सहनी?

आपको बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी हैं। उनकी पार्टी चुनाव से पहले ही महागठबंधन में शामिल हो गई थी। लोकसभा चुनाव को लेकर यह गठबंधन मूल रूप से मुकेश सहनी और RJD के बीच हुई थी।

मुकेश सहनी की एक पहचान ‘सन ऑफ मल्लाह’ की भी है। सहनी मूलतः (मल्लाह/निषाद) की राजनीति करते हैं। अगर वोट की बात करें तो बिहार में मल्लाहों की आबादी करीब सात फीसदी है। वहीं, सहनी इस समुदाय की संख्या करीब 14 प्रतिशत बताते हैं। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ प्लेन में मछली खाने का वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ।

तेजस्वी यादव के साथ हेलिकॉप्टर में मछली खाने का वीडियो हुआ था वायरल

मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने 9 अप्रैल को उन्होंने हेलिकॉप्टर में मछली खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो सामने आने के बाद तहलका मच गया था. बीजेपी और सहयोगी दलों सहनी और तेजस्वी पर नवरात्र में मछली खाने का आरोप लगाया था. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों नेताओं पर हमला बोला था. जबकि दोनों नेताओं को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है कि वीडियो एक दिन पहले शूट किया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोकसभा चुनाव प्रचार में खाना एक मुद्दा बन गया था.