Flight Fare

Flight Fare: सिर्फ़ 1199 रूपये में आसमान में उड़ने का मजा लीजिए

Trending बिजनेस
Spread the love

Flight Fare: अगर आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मन है, तो आपके लिए अब एक सुनहरा मौका है।

Flight Fare: अगर आपको फ्लाइट से यात्रा (Travel) करने का मन है, तो आपके लिए अब एक सुनहरा मौका है। घरेलू एयरलाइन इंडिगो (Airline IndiGo) ने अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) की घोषणा की है, जिसमें आप महज 1199 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू उड़ान भर सकते हैं। इस ऑफर के तहत टिकट का किराया सभी शुल्कों सहित है। वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) की बुकिंग पर भी आपको बड़ा फायदा मिल सकता है, क्योंकि आप सिर्फ 5199 रुपये में विदेश यात्रा कर सकते हैं। किराया विभिन्न शहरों के लिए अलग-अलग हो सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए एक और अच्छी ख़बर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

फ्लाइट बुकिंग की शुरुआत

ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) के तहत फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 तक है। आप अपनी फ्लाइट की बुकिंग एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इंडिगो के मोबाइल ऐप, इंडिगो 6ESkai या इंडिगो के व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत बुक की गई उड़ानों पर यात्रा 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच की जा सकती है।

Pic Social Media

ऑफर के अतिरिक्त लाभ

इंडिगो ब्लैक फ्राइडे सेल (Indigo Black Friday Sale) के तहत सिर्फ फ्लाइट्स पर ही नहीं, बल्कि कुछ अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे हैं। डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए प्री-पेड अतिरिक्त सामान (15 किग्रा, 20 किग्रा और 30 किग्रा) पर 15% की फ्लैट छूट दी जा रही है। इसके अलावा, फास्ट फॉरवर्ड सर्विस (Fast Forward Service) पर 50% तक की छूट है। सीट सलेक्शन की कीमत डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए 99 रुपये से शुरू होती है। डोमेस्टिक फ्लाइट्स में यात्रा सहायता की कीमत 159 रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ेः Credit Card: क्रेडिट कार्ड रखने वाले ये खबर ज़रूर पढ़ लें

कुछ महत्वपूर्ण शर्तों का ध्यान रखना जरूरी

यदि आप इस सेल के तहत फ्लाइट बुक (Flight Book) करना चाहते हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण शर्तों का ध्यान रखना जरूरी है। एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह ऑफर केवल इंडिगो की नॉन-स्टॉप और कनेक्टिंग उड़ानों पर ही मान्य है, कोडशेयर उड़ानों पर नहीं। डिस्काउंट एयरपोर्ट (Discount Airport) शुल्क और सरकारी टैक्स पर लागू नहीं होता है। यह ऑफ़र नॉन-ट्रांसफरेबल, नॉन-एक्सचेंज, नॉन-रिफंडेबल और नकद के लिए नॉन-रिडीमेबल है। इसके अलावा, यदि आप अपनी बुकिंग में बदलाव करते हैं तो आपको संबंधित परिवर्तन शुल्क और किराए का अंतर चुकाना होगा।