बड़ी ख़बर नोएडा एक्सटेशन(Noida Extension) यानी ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) से आ रही है। जहां घर ख़रीदारों का विरोध प्रदर्शन का 25वां हफ़्ते..बिना थके, बिना रुके जारी है। हर रविवार घर ख़रीदार सरकार से यही पूछ रहे हैं कि कब होगी रजिस्ट्री, कब मिलेगा अपना घर?
ये भी पढ़ें: ग्राहकों के पैसे नहीं लौटाएगा Supertech..दादागीरी..या मजबूरी!
तमाम बैठकों और आश्वासनों के बावजूद आज तक घर ख़रीदारों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। लिहाज़ा हर रविवार घर ख़रीदार एक मूर्ति पर जमा होते हैं या फिर एक साथ कई सोसायटियों में प्रदर्शन करते हैं। जब कड़ाके की ठंड थी तब भी और जब झुलसा देने वाली धूप है तब भी। घर ख़रीदारों का हौसला कम नहीं हुआ है वो लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि लगातार नई सोसायटियों से बड़ी संख्या में घर ख़रीदार जमा हो रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार घर ख़रीदारों के मुद्दे को कब गंभीरता से लेगी समझ नहीं आ रहा है। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि आंदोलन जारी है और आगे भी जारी रहेगा। किसी भी हालत में अब समाधान से पहले नहीं रुकेंगे।
ये भी पढ़ें: Greater Noida के बाइक चोर को पहचानिए..आपने इसे देखा है क्या ?
घर ख़रीदार राजकुमार, चंदन सिन्हा, दीपांकर, दिनकर, तरुण, मनोरंजन,आयोग, रोहिय का कहना है कि अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। हम लगातार एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे और सफल होंगे। घर ख़रीदार ज्योति, संजय साह, आशुतोष, शशिभूषण, विभूति, सोहेल, निलेश, शशांक,सचिन का कहना है कि घर ख़रीदारों को और ज़्यादा जागरुक करेंगे जिससे घरों का कंस्ट्रक्शन और रजिस्ट्री शुरु हो सके।
इस विरोध प्रदर्शन में रक्षा अडेला, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स 1, इको विलेज1,2 और 3, आरसिटी रेजिंसी पार्क, संस्कृति, एक्वा गार्डन, ऐपैक्स गोल्फ़ ऐवेन्यू, एलिगेंट विले, ऐश्वर्यम, देविका गोल्ड होम्ज़ सहित कई सोसायटियों से घर ख़रीदार शामिल हुए।