देश में स्टील की सड़क…सुनकर आप भी चौंक गए होंगे। लेकिन ये सच है। गुजरात के सूरत में देश की पहली पूरी स्टील स्लैग रोड बनकर तैयार हो गई है। स्टील के कचरे से बनी ये स्टील सड़क 6 लेन की है। अभी सिर्फ ट्रायल किया जा रहा है, इसलिए सिर्फ 1 किलोमीटर लंबी 6 लेन की सड़क बनाई गई है।
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में हाइवे बनाने में स्टील के कचरे का इस्तेमाल होगा। यही नहीं इसकी लागत सामान्य रोड के मुकाबले 30 फीसदी तक कम है।नीति आयोग के निर्देश पर इस्पात मंत्रालय के सहयोग से सूरत के हजीरा में इस रोड का निर्माण हुआ है।
इस तरह बनती है स्टील सड़क?
स्टील सड़क बनाने के लिए सबसे पहले स्टील प्लांट से निकले कचरे से गिट्टी बनाई जाती है। इसके बाद इस गिट्टी का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाता है। गुजरात में हजीरा पोर्ट पर एक किलोमीटर लंबी ये सड़क पहले कई टन वजन लेकर चल रहे ट्रकों के चलते बदहाल थी। लेकिन एक प्रयोग के तहत इस सड़क को पूरी तरह स्टील के कचरे से तैयार किया गया।
अब हर रोज 1000 से ज्यादा ट्रक 18 से 30 टन वजन लेकर गुजर रहे हैं। लेकिन सड़क पर कोई असर नहीं पड़ रहा। सीआरआरआई के मुताबिक स्टील के कचरे से बनी सड़क की मोटाई भी 30 फीसदी कम हुई है। एक्सपर्ट का मानना है कि स्टील सड़क काफी मजबूत और टिकाऊ है, जिसे अब पूरे देश में बनाने पर विचार किया जा रहा है।
Read: first-steel-road–gujarat–khabrimedia, latest hindi news, breaking news