राहुल मिश्रा, लखनऊ
Madurai Train Fire: दुखद ख़बर मदुरै रेलवे स्टेशन से आ रही है। जहां एक पर्यटक ट्रेन(lucknow rameswaram train) के कोच में आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की मौत फिलहाल बताई जा रही है। ये आंकड़ा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
मदुरै की कलेक्टर एम.एस. संगीता ने बताया कि कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे। आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया। 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और अब तक 10 शव निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। कहा जा रहा ट्रेन में छिपाकर सिलेंडर ले जाए जा रहे थे। जिनमें विस्फोट हो गया।
(madurai train accident) आपको बता दें दक्षिण भारत में स्वामी के दर्शन के लिए 17 अगस्त को 60 से अधिक तीर्थयात्री लखनऊ से ट्रेन द्वारा तमिलनाडु(tamil nadu news) पहुंचे थे।
मदुरै ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने शोक जताते हुए इसे अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताया है साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजे का भी ऐलान किया है मदुरै हादसे को लेकर यूपी सरकार ने 1070 टोल फ्री नंबर भी जारी किया है
मिली जानकारी के मुताबिक रेल कोच को सीतापुर के ट्रेवल एजेंट ने आईआरसीटीसी से बुक कराया था इस कोच में सवार अधिकांश लोग सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले हैं