नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
दिल्ली की वैशाली कॉलोनी से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर निकलकर सामने आई है। यहां न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल (नवजात शिशुओं के हॉस्पिटल) में आग लग गई। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां एक साथ भेज दी गई। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली फायरब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया और पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
ये भी पढ़ें: 2 साल में इतने लाख का चाय-नाश्ता कर गए अथॉरिटी वाले
ये भी पढ़ें: तारीख़ लॉक..इस दिन खुलेगा पर्थला फ्लाईओवर!
जानकारी के मुताबिक आग न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी जो अचानक तेजी से फैलती चली गई। जानकारी के मुताबिक, इस अस्पताल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, खबरें तो ये भी आई कि शीशे को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया क्योंकि इस बिल्डिंग का एक ही द्वार है जो कि एक गली के अंदर है वो भी आग की चपेट में आ गया।
अस्पताल ने बरती लापरवाही, नहीं थी एनओसी
जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है वो ये कि डाबड़ी के नेस्ट न्यू बोर्न एंड चाइल्ड अस्पताल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम और फायर एनओसी नहीं थी। पुलिस का ये कहना है कि बेसमेंट में आग के घटना की रोकथाम के लिए पर्याप्त फायर सिस्टम नहीं थे। बिजली की तारों का एकसाथ जाल बना हुआ था, जो कि शॉर्ट सर्किट का कारण हो सकता है। इमरजेंसी गेट के नाम पर वहां कोई व्यवस्था नहीं थी। मुख्य रोड पर बिल्डिंग का कोई द्वार नहीं है। वहीं अस्पताल के सामने नाले के लिए बड़ा सा गड्ढा खोदे जाने के कारण बच्चों को बाहर निकालने में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।