Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के 40 गांव के किसानों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuan Authority) से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। यमुना प्राधिकरण (Yamuan Authority) अब 40 गांव की जमीन खरीदेगा। इसको लेकर प्लानिंग हो रही है। गांवों की जमीन खरीदकर वहां पर लगभग 15 सेक्टर विकसित किए जाएंगे। इस पूरी परियोजना में करोड़ों रुपये खर्च होंगे। जमीन खरीदने में लगभग 77,377 करोड़ रुपये का बजट पास किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR में रेंट पर गर्लफ्रेंड..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर
प्राधिकरण खरीदेगा इन गांवों की जमीन
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह (CEO Dr. Arunveer Singh) ने जानकारी दी कि पहले फेस के लिए प्लानिंग तैयार हो रही है। जिसके अनुसार 40 गांव की जमीन यमुना प्राधिकरण खरीदेगा। योजना के मुताबिक तृथली, चकबीरमपुर, कुरेब, मुरादगड़ी, टप्पल बाजना, आकलपुर, कल्लूपुरा, रन्हेरा, जोनचाना और फाजीलपुर समेत 40 गांवों की जमीन यमुना प्राधिकरण खरीदेगा।
प्राधिकरण करेगा इन सेक्टरों को विकसित
सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह (CEO Dr. Arunveer Singh) ने आगे बताया कि इन गांवों की जमीन पर सेक्टर-28, 29, 32, 21, 33, 22E, 12D और 10 विकसित किए जाएंगे। इसी के साथ टप्पल बाजना गांव की जमीन पर अर्बन सेंटर, लॉजिस्टिक पार्क, सेक्टर-6, 7, 8, 5 और 11 विकसित होने हैं। सेक्टरों के चारों तरफ सड़क बनाई जाएगी। जिससे कोई अवैध निर्माण ना हो सके। इसको लेकर प्लानिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में ट्रेन में रेस्टोरेंट..यक़ीन ना हो तो ख़बर पढ़िए
प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि किसानों से 40 गांवों की जमीन खरीदी जाएगी। इसके एवज में किसानों को 77,377 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही सेक्टरों और इलाके को विकसित करने के लिए 36,479 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।