Delhi को नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे..NHAI की बड़ी तैयारी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम हो रहे हैं इसी क्रम में नोएडा में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Expressway) एक्सप्रेसवे के अलावा वैकल्पिक मार्ग की योजना पर काम शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव और जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए इस नए मार्ग की परिकल्पना की जा रही है। जिससे भविष्य में जब नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरी जाए तो लोग जाम के झाम में न फंसे। इसके लिए दिल्ली स्थित एनएचएआई कार्यालय में बैठक हुई और इस बैठक में एक्सप्रेसवे के अलावा एलिवेटिड रोड पर भी चर्चा की गई है। इसके लिए फिजिबिल्टी रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सभी विकल्पों पर गहनता से अध्ययन किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Delhi: सराय काले खां फ्लाईओवर को लेकर गुड न्यूज़ आ गई

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi से सस्ता होगा नोएडा एयरपोर्ट..अमीर-गरीब सभी कर सकेंगे सफ़र
जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) तक दिल्ली से सुगम मार्ग सुविधा देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने शुरुआत कर दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने पर यह समस्या और विकराल रूप धारण करेगी। इससे पहले ही इस समस्या का शासन-प्रशासन ने समाधान तलाशना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बैठक की। इसमें गौतमबुद्ध नगर डीएम मनीष कुमार वर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रविकुमार एनजी, यमुना प्राधिकरण के अन्य कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी अधिकारियों ने दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने और ईस्टन पेरीफेरल को नोएडा-ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें सबसे बड़ मुद्दा दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने का रहा। कई अधिकारियों ने कहा कि एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाए तो कुछ अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे बनाने में जमीन को लेकर अड़चन आएगी, इसलिए एलिवेटिड रोड बनाया जाए। इसके अलावा मेरठ-दिल्ली मेरठ रोड की तर्ज पर एक्सप्रेसवे बनाने पर विचार किया गया। अत: में तय हुआ कि एक्सप्रेसवे व एलिवेटिड रोड आदि को लेकर एक फिजिबिल्टी रिपोर्ट तैयार कराई जाए।
मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष से दिल्ली स्थित एनएचएआई कार्यालय में बैठक हुई। इसमें दिल्ली-नोएडा और जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को अलग मार्ग से जोड़ने पर चर्चा हुई। हालांकि इसमें अभी कोई ठोस रणनीति नहीं बन पाई है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi