अब वो दिन दूर नहीं जब करोड़ों राम भक्त अयोध्या में ‘रामलला’ के दर्शन कर पाएंगे। अपने आराध्य देव को जीभर के निहार सकेंगे। उनकी पूजा कर सकेंगे। उनके साक्षात दर्शन कर सकेंगे। क्योंकि जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहा है..अयोध्या में बन रहा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अद्भुत और अलौकिक रूप ले रहा है।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में स्तंभों, पीठिका तथा अन्य स्थानों पर सज्जित होने के लिए शास्त्रीय ग्रंथों में वर्णित कथाओं के आधार पर सुंदर मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है। इन मूर्तियों को निर्माण प्रक्रिया की सारिणी के अनुसार निर्दिष्ट स्थानों पर प्रस्थापित किया जाएगा।
मंदिर का निर्माण कार्य लगातार जारी है। इसके साथ ही राम भक्त भी बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन की गौर सिटी में साईं संध्या पर बड़ा आयोजन..सभी साईं भक्तों को आमंत्रण
मंदिर का निर्माण कार्य राम मंदिर निर्माण समिति की देखरेख में किया जा रहा है। मंदिर निर्माण की तस्वीरें समय-समय पर सामने आ रही है। बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने राम मंदिर के गर्भगृह की एक तस्वीर जारी की है जिसमें गर्भगृह की दीवार का एक दृश्य है।
गर्भगृह की दीवार को शानदार नक्काशी कर तैयार किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही मंदिर की छत की तस्वीरें भी जारी की गई थीं। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
दीवार की तस्वीर ट्वीट कर महासचिव चंपत राय ने लिखा है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह की दीवार। अद्भुत, अलौकिक…भव्य रूप ले रहा मंदिर।
राम मंदिर के गर्भगृह के तीन तरफ दीवारें
राम मंदिर के गर्भगृह के एक हिस्से में चौखट और 20 फीट ऊंची दीवारें आकार लेती दिख रही हैं। ये मकराना के सफेद संगमरमर से बनाई जा रही हैं। इनके अलावा तस्वीरों में सिंहद्वार, गर्भगृह की दीवारें और पिलर निर्माण भी नजर आ रही है।
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया, ”मंदिर निर्माण का काम तय समय से आगे बढ़ रहा है। जल्द ही गर्भगृह की बीम डालने का काम शुरू हो जाएगा। राम मंदिर की छत के करीब 200 बीम की नक्काशी का काम हो चुका है। बीम की तराशी रामसेवक पुरम और रामघाट स्थित कार्यशाला में हो रही है। जो पत्थर तराशे जा चुके हैं, उन्हें राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचाया जा रहा है।”