CM Bhajan Lal Sharma

प्रदेश के विकास के लिए सबको एक साथ आगे आना होगा: CM भजनलाल शर्मा

राजनीति राजस्थान
Spread the love

CM Bhajan Lal Sharma ने राजस्थान के विकास को लेकर कही बड़ी बात

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजन लाला शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पत्रकार (Journalist) समाज के प्रहरी और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप समाज को जागरुक करने का काम करते हैं। पत्रकार संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए निष्पक्षता और पूरी सच्चाई के साथ घटना को जनता के सामने प्रस्तुत करते हैं। सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार निर्भीकता के साथ काम कर रही इस कौम को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: पूर्व मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर बड़ा अपडेट

Pic Social media

मुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर परिवर्तित बजट 2024-25 में पत्रकारों के लिए हुई घोषणाओं के आभार समारोह के दौरान कहा कि प्रशासन, राजनीति और पुलिस की तरह पत्रकार भी प्रदेश के समग्र कल्याण और विकसित राजस्थान के संकल्प सिद्धि को पूरा सहयोग दे रहे हैं। आगे भी इसी तरह पत्रकार (Journalist) सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक रहें। इसके साथ ही, समाज के सभी पहलू को सशक्त बनाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

सीएम भजन लाल (CM Bhajan Lal Sharma) ने स्व. बिशन सिंह शेखावत का स्मरण करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता का पर्याय बने शेखावत ने पत्रकारिता के बेहतर मापदण्ड स्थापित किए। उनके आओ गांव चलें कॉलम का सभी पाठकों को बहुत पसंद आता था। उन्होंने गांव की परम्पराओं, सामाजिक संस्कृति के ताने-बाने और ग्रामीणों के हर अनछूए पहलूओं को बड़ी बारीकी से इस कॉलम के माध्यम से उठाया। कलम के समर्पित सिपाही स्व. शेखावत ने कर्मचारियों की आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम भी बखूबी निभाया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम ने कार्यक्रम में नागरिक कर्तव्यों की बात करते हुए आगे कहा कि कर्तव्य निभाने में जो अनुभूति होती है, वह अधिकार में नहीं होती। इसलिए हमें सहज भाव से काम के प्रति सजग होना चाहिए जिससे देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें। सीएम ने यह भी कहा कि नई पीढ़ी को भी पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका को समझकर इसे स्वतंत्र, निष्पक्ष और सशक्त बनाए रखने की कोशिश करना चाहिए।

ये भी पढे़ंः 21 दिन में CM साय का दूसरा दिल्ली दौरा..कैबिनेट विस्तार पर हो सकती है चर्चा
इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है जब प्रदेश सरकार ने अपने पहले ही बजट में पत्रकार कल्याण को प्राथमिकता दी है। पत्रकारों ने अपनी मांगों की सुनवाई पर सीएम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पत्रकारों ने शर्मा को साफा, शॉल तथा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ संवाद भी किया। इस दौरान राज्यभर से आए वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि हमारा शुरू से ही यह मानना है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पत्रकारों का आकलन करना चाहिए। इसलिए सरकार द्वारा इस साल के परिवर्तित बजट में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के लिए स्व. श्री बिशन सिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। इसके साथ ही, पत्रकार कल्याण के लिए बजट में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए अधिस्वीकरण की आयु सीमा में छूट, अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम सहित विभिन्न कदम उठाए गए हैं। उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि आगे भी राज्य सरकार लोकतंत्र के इस स्तंभ को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए कार्य करेगी