Greater Noida में 3 दिनों तक होगा EV Expo, जानिए कैसे मिलेगी एंट्री
Greater Noida: बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की तरफ रुख करने लगे हैं। देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी बढ़ गई है। ईवी (EV) की बढ़ती मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में ईवी इंडिया एक्सपो 2024 का 19 से 21 नवंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (India Expo Centre & Mart) में आयोजन होगा। यह एक्सपो (EV Expo) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए तैयार है। यहां बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने अत्याधुनिक उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: जेवर से दुबई, सिंगापुर इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग डेट नोट कर लीजिए
इलेक्ट्रिक कार-बाइक के साथ होगा बहुत कुछ
तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में इलेक्ट्रिक कारों, बाइकों, स्कूटरों के साथ ही साथ, चार्जिंग तकनीक और दूसरे घटकों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। एक्सपो (Expo) में शामिल होने वाले प्रमुख प्रदर्शकों में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं से लेकर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां तक शामिल हैं। यह एक बेहतरीन मौका है। जहां लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को बहुत करीब से देख सकेंगे और ईवी के बारे में बहुत कुछ जान सकेंगे। साथ ही यह भी जान सकेंगे कि कैसे ये वाहन न केवल पर्यावरण की रक्षा में मदद कर रहे हैं, बल्कि दैनिक जीवन में भी क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: मैथ्स में कम नंबर आए तो छात्रा ने लगाई…!
एंट्री होगी फ्री
ईवी इंडिया एक्सपो 2024 (EV India Expo 2024) में न केवल लाइव प्रदर्शन होंगे बल्कि पैनल चर्चा का भी आयोजन होगा। जिसमें उद्योग विशेषज्ञ और नीति निर्माता इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य, विकास और सरकारी नीतियों पर चर्चा करेंगे। यह एक्सपो में एंट्री फ्री रहेगी, जिससे सभी वर्गों के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।